सूर्य मंदिर पर विजय पताका फहराई

झालावाड़ ज़िले के झालरापाटन के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पर आज विजयादशमी के पर्व पर ध्वज पताका चढ़ाई गई । रियासतकाल से ही ज़िले के इस प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पर विजयदशमी पर विजयपताका फहराने का रिवाज है जो आज भी कायम है ,आज सूर्य मंदिर सेवा समिति के पांच सदस्य दल ने विधि विधान पूर्वक पूजन कर शुभ मुहूर्त में ध्वज पताका फहराई , गोर तलब हैकि 97 फ़ीट ऊंचे सूर्यमन्दिर पर 20 फ़ीट ऊंचे स ध्वज दंड पर पताका बिना किसी सहारे के मंदिर पर चढ़ कर ही चढाई जाती है किसी भी रस्सी या सीढ़ी या क्रेन का सहारा नही लिया जाता है ।
सूर्य मंदिर पर विजय पताका अर्जुन सोनी ने फहराई और सियाराम सेन , चंद्रेश शर्मा, संजय शर्मा, विजय सेन सहित करीब डेढ़ दर्जन कार्यक्रताओं ने सहयोग किया ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी