झालरापाटन का राजकीय बालचन्द अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा

झालावाड़ ज़िले का झालरा पा टन का राजकीय बालचन्द अस्पताल अपने पुराने स्वरूप में जहां है वही रहेगा ,सेटेलाइट अस्पताल नए परिसर में ही सुनेल रोड़ पर शनिवार 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ डॉ साजिद खान ने आज नगर के राजनेताओं गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकारों की बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर के अस्पताल के बारे कुछः भ्रांतियां चल रही है जिसको दूर करने और लोगो के भ्रम को समाप्त करने के तहत यह निश्चित किया गया है कि वर्तमान स्थिति में जो सुविधाएं बालचन्द अस्पताल में चल रही है ये यथावत रहेगी और कोई भी सुविधा में कटौती नही की जाएगी । वर्तमान अस्पताल में जारी चिकित्सा जांच मरीज भर्ती और अन्य सेवाएं पूर्ववत कायम रहेगी केवल विशेषज्ञ सेवाओ को विस्तार करते हुए नए सेटेलाइट भवन में 16 अक्टूबर से अस्पताल की सेवाएं शुरू की जा रही ।कल 16 अक्टूबर से दोनो परिसर में चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से चलेगी । सेटेलाइट भवन में स्त्री रोग अस्थि रोग निश्चेतक और दांत चिकित्सा शाल्य चिकित्सा के आलावा आऊटडोर सेवा शुरू हो जाएगी ,आगामी दिनों में यहां पर ऑक्सीजन प्लांट सोनोग्राफी डायलसिस सुविधा और अन्य उच्च स्तरीय सुविधाएं शुरू होगी ,दोनों परिसरों में 24 घण्टे आवश्यक इमरजेंसी सुविधा चलती रहेगी ,वर्तमान बालचन्द अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ मंयक शर्मा सहित चार अन्य चिकित्सक सेवाएं पूर्ववत देते रहेंगे और सभी एक्सरे जांच आदि सुविधाएं मिलती रहेगी । नगर की जनता को सभी सुविधाएं दोनों परिसर में उपलब्ध रहेगी । दोनों परिसर में सब्जी उपलब्ध दवाएं भी मिलती रहेगी दोनों जगह पर इंडोर सेवा के तहत मरीजो की भर्ती की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी