गुर्जर समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न,धनवाड़ा परिसर स्थित समाज की धर्मशाला का लोकार्पण

< गुर्जर समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण समारोह संपादित हुआ:- झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर धनवाड़ा पर राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के एवं मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुर्जर समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर पीसीसी सदस्य रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर पूर्व प्रधान कोटा, डॉक्टर बी. एल. गुर्जर जिलाध्यक्ष कोटा, पवित्र गुर्जर जिलाध्यक्ष बांरा, शंभूसिंह गुर्जर तंवर कोटा, छीतरलाल गुर्जर कसाना बांरा, सत्यनारायण सेठ दबादेह, रामलाल गुर्जर पूर्व चेयरमैन भवानीमंडी, शिवराजसिंह गुर्जर पूर्व चेयरमैन कृषि उपज मंडी खानपुर, बलराम गुर्जर हाड़ा वैद्य आदि मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल गुर्जर पोसवाल मंदिर समिति अध्यक्ष द्वारा की गई। मंच पर चंद्रमोहन गुर्जर धाभाई, ललित गुर्जर अध्यक्ष छात्र संगठन, सरपंच महेंद्र गुर्जर पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, घनश्याम गुर्जर सरपंच बरखेड़ा, दुर्गालाल गुर्जर खारपा जिलाध्यक्ष, मुकेश गुर्जर जिला परिषद प्रत्याशी तारज, रामनिवास बैसला, चंदालाल गुर्जर पूर्व कानूनगो आदि भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का राजस्थानी परंपरानुसार तिलक कंकु लगा कर, माल्यार्पण कर व साफा बंधा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात विद्वान वक्ताओं ने समाज एवं मंदिर विकास हित में अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने समाज मे शिक्षा पर जोर देने की बात मुख्य रूप से कही। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया है कि कार्यक्रम में अन्य निर्णय भी लिए गए। जिसके अंतर्गत समाज की मांग पर प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर पूर्व सचेतक एवं कैबिनेट राज्यमंत्री की सहमति से प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर पूर्व प्रधान कोटा द्वारा श्याम गुर्जर खटाना को पुन: जिला संयोजक नियुक्त किया गया। धनवाड़ा देवनारायण मंदिर की अव्यवस्थित कार्यप्रणाली को देखकर जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा मंदिर समिति के अध्यक्ष पद का कार्य भी अपने नियंत्रण में लिया एवं सर्व समाज द्वारा समिति अध्यक्ष बनाए जाने की सहमति प्रदान की गई एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी भरतपुर को बनाया गया। जिला अध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा आगामी मई के प्रथम सप्ताह में मंदिर पर गुर्जर समाज का चौथा सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन करने की घोषणा की जिसमें सिर्फ वर पक्ष से शुल्क लिया जावेगा वधू पक्ष को निशुल्क रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में दस लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण मुख्य अतिथि सुरेश गुर्जर के कर कमलों से किया गया एवं यह धर्मशाला समाज को समर्पित की गई। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। अंत में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री छगनसिंह गुर्जर द्वारा संयुक्त रुप से पधारे सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जोधराज गुर्जर संभाग संगठन मंत्री द्वारा किया गया। ‌कार्यक्रम में देवसेवा समिति सदस्य पूर्व सरपंच नैनालाल गुर्जर, भवानीसिंह गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर मदनपुरिया, ज्ञानसिंह गुर्जर, भागीरथ‌ गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर पोसवाल, अर्जुन गुर्जर भालता, अर्जुन गुर्जर चांदना बैरागढ़, सत्यनारायण गुर्जर एचपी गैस एजेंसी, सुजानसिंह गुर्जर झंटालिया, देवकरण गुर्जर सूरी, कालूलाल गुर्जर रटलाई, बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर पोसवाल, लक्ष्मीनारायण गुर्जर कसाना, प्रहलाद गुर्जर चौहान, मोडूलाल गुर्जर, दिलीप ठेकेदार, देवलाल गुर्जर बोरदा, मुकेश गुर्जर सरपंच लिमी, गोवर्धन गुर्जर सरपंच अकावद, लखन सरपंच नयागांव, रामनारायण गुर्जर सरपंच रेपला, बलवंत गुर्जर सरपंच आगरिया, भगवानसिंह गुर्जर सरपंच बढ़ाय, निर्मल कुमार गोचर सहायक विकास अधिकारी, नेपालसिंह गुर्जर सरपंच दिवलखेड़ा, बद्रीलाल गुर्जर सरपंच सोयला, फूल सिंह गुर्जर पिड़ावा, दिलीप गुर्जर पाटन, अमरसिंह गुर्जर सरपंच मोड़ी, रामचंद्र गुर्जर सरपंच लडानिया, अशोक गुर्जर सरपंच गोरधनपुरा, हरिसिंह गुर्जर सरपंच रूपारेल, कालूलाल गुर्जर गुवाड़ी, राम गोपाल गुर्जर अध्यापक मुंडला, नंदराम गुर्जर अध्यापक, मांगीलाल गुर्जर सरपंच सुवास, नंदकिशोर गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक, कमलदेव गुर्जर अध्यक्ष बालाजी मानव सेवा समिति, रामस्वरूप गुर्जर, कमलेश गुर्जर सरपंच झिकड़िया, धनराज गुर्जर खेड़ी, शिवराज गुर्जर निमोदा, देवकरण गुर्जर खानपुर, मोंटू गुर्जर फागणा खानपुर, रिंकू गुर्जर खानपुर, गजेंद्र गुर्जर खानपुर, मनोज गुर्जर खानपुर, संजय गुर्जर खानपुर, देशराज गुर्जर कुंजेड, तेजकरण गुर्जर पहलवान मालुनी, देवलाल गुर्जर पहलवान मालुनी, अमरसिंह गुर्जर प्रधान पिपलिया, राजेश गुर्जर सरपंच, रामहेतार गुर्जर राजकीय अधिवक्ता, रामहेतार गुर्जर खेड़ा, प्रहलाद गुर्जर सरपंच जसनपुरा, अजय गुर्जर खटाना,‌ गजेंद्र गुर्जर पूर्व पार्षद, राजेश गुर्जर पूर्व पार्षद, रामस्वरूप गुर्जर गोला, जीतमल गुर्जर गोला,‌ किशन गुर्जर महाराज धनवाड़ा, बजरंग गुर्जर चौहान राजपुरा, बालचंद गुर्जर घरड़, कंवरलाल गुर्जर धनवाड़ा, कैलाश गुर्जर धाभाई, रामलाल गुर्जर इंस्पेक्टर, श्यामसुंदर गुर्जर थानेदार, कल्याण गुर्जर, नैनालाल गुर्जर झालावाड़, हेमू गुर्जर पंचमुखी बालाजी,‌ दिनेश पडिहार मंगलपुरा, श्यामसुंदर गुर्जर खटाना, लक्ष्मण गुर्जर, गंगाविशन गुर्जर अध्यापक, किशन गुर्जर डोई, जगदीश गुर्जर धनवाड़ा, लालचंद गुर्जर धनवाड़ा, बाबूलाल गुर्जर पोसवाल राजपुरा, हेमराज गुर्जर कुंजेड, बजरंगलाल गुर्जर फौजी पीपल्दा,‌विनोद गुर्जर धाभाई, धर्मराज गुर्जर चाड़, राजू गुर्जर धनवाड़ा, हुकमचंद गुर्जर टापरिया, बाबूलाल गुर्जर डीएसबी ऑफिस, राजू गुर्जर पिपलिया,‌ अशोक गुर्जर लोर, मूलचंद गुर्जर, सीताराम गुर्जर रतनपुरा, संतराम गुर्जर बैरागढ़, भेरूलाल गुर्जर झंटालिया, धर्मराज गुर्जर सरपंच रामपुरिया, तूफानसिंह गुर्जर पाटन, अजय गुर्जर पाटन, हनी गुर्जर, राकेश गुर्जर,‌ धर्मराज गुर्जर भाटिया, महावीर गुर्जर, राजू गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर, कालूलाल गुर्जर, भारत गुर्जर पोसवाल, राकेश गुर्जर, मोनू गुर्जर पोसवाल, हरीश गुर्जर खटाना, रिंकू खटाना, हेमराज गुर्जर, भोजराज गुर्जर, अनिल गुर्जर, राजाबाबू गुर्जर सहित समाज के अग्रिम संगठनों के सभी जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी, गुर्जर समाज के सरपंच, देव सेवा समिति के कार्यकर्ता एवं समाज के कई लोग एक हजार की संख्या से ज्यादा उपस्थित रहे। इस दौरान सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित रही। इस अनुसार निर्धारित दूरी एवं मास्क लगाना अनिवार्य रहा। यह जानकारी पूरीलाल गुर्जर जिला प्रवक्ता राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी