बुरहानिया स्कूल में फैंसी ड्रेस आयोजन

न्यू बुरहतिया सेकेन्ड्ररी स्कुल झालरापाटन में फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन न्यू बुरहनिया स्कूल में सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सालगिरह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम की संचालिका मैमुना गुलजार ने बताया कि इस खुशी के मौके पर नर्सरी क्लास से सेकंड क्लास तक के बच्चो ने भाग लिया। इसमे बच्चे कैडबरी,आइसक्रीम,जंक फूड व हेल्थी फ़ूड बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरपालिका झालरापाटन की चैयरमैन श्रीमती वर्षा जी जैन ने की। बच्चो की प्रतियोगिताओं मे निर्णायक मण्डल जज श्रीमती वर्षा जी शर्मा एवं श्रीमती प्रीति जी बोहरा ने किया। .मुख्य अतिथि वर्षा जैन ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं लायस क्लब अध्यक्ष प्रीति बोहरा नें बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर लगन से अध्ययन करने एवं खेलकुद व्यायाम व अन्य गतिविधिंयों पर प्रकाश डाला ! वर्षा शर्मा ने बच्चों को जंक फुड से दुर रहकर उचित खानपान एवं व्यायाम करने कि सलाह दी! कार्यक्रम का संचालन सारा एवं फरीदा ने किया। गेस्ट का स्वागत अरवा,सकीना एवं असमा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे स्टाफ एवं स्कूल कमिटी का पूरा सहयोग रहा।अंत में सभी को पुरस्कार वितरण भी किया गया। मैमुना गुलजार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को स्पांसर हकीमी हार्डवेयर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी