जिला केमिस्ट एसोसिएशन की केमिस्ट दिवस पर आमसभा की बैठक सम्पन्न

केमिस्ट दिवस पर झालावाड़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला सम्पन्न ,,,,, केमिस्ट दिवस पर ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की आमसभा की बैठक और केमिस्ट कार्यशाला आज झालावाड़ के एक होटल में सम्पन्न हुई जिसमें ज़िले भर से 150 से अधिक क्रमिस्ट ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सहायक औषधि नियंत्रक महोदय हरि ओम मेहता ने करते हुए केमिस्ट से सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा और अपनी दुकान के रिनीवल समय पर करवाने और सही बेच न और एक्सपायरी का पूर्ण ध्यान रखने को कहा ,बैठक में विशिष्ट अतिथि ड्रग कंट्रोलर आशा राम मीना ,नरेंद्र राठौर ,डा संदीप केले ,डा शिवकांत शर्मा,सुरेंद्र पारेता ने विभिन्न ड्रग एक्ट की जनकरिया दी और राज्य सरकार की आर जी एच एस योजना के बारे मे जानकारी देते हुए इसमें अधिकाधिक केमिस्ट से आवेदन करने का आह्वान किया ,इस अवसर पर आशाराम जी मीना का कोटा स्थानान्तरन होने पर उन्हें विदाई दी गई तथा डॉ संदीप केले का अभिनन्दन किया गया । डॉ संदीप केले ने अपनी विशेष कविता शैली से सभी उपस्थित केमिस्ट जनों का मन मोह लिया । सभी अतिथियों का साफ़ा पहनाकर श्रीफल और उपहार भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया । इसी अवसर पर ज़िले के वरिष्ठ केमिस्ट जन का भी अभिनन्दन किया गया । कोरोणा काल मे रक्तदान करने और कोरोणा काल में राज्य सरकार को निशुल्क दवाइया और दानराशि देने वालो केमिस्ट भाइयो को सम्मान किया गया ।मंच सचालन।केमिस्ट अनूप शौरी ने किया और अध्यक्ष रूपेश तोदी ने सभी पधारे केमिस्ट का धन्यवाद दिया । मार्ग सॉफ्टवेयर कम्पनी द्वारा भी केमिस्ट को उपहार दिए गए ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी