Posts

Showing posts from February, 2022

बकानी की बेटी का दिल्ली में सम्मान ,कस्बे वासियो में खुशी की लहर

Image
*दिल्ली में लेंगिक समानता पर राष्ट्रीय प्रतिष्टित महिला सम्मान 2022 से गांव बकानी मूल की कोटा निवासी डॉ हेमलता गाँधी को नवाजा* *एक छोटे से गांव से सॉशेल चेंजमेकर बनी युवी हेमलता गाँधी जैसी सभी प्रतिभूतिया राष्ट्र के लिए गौरव है - लायन डॉ.गौरव गुप्ता प्रेसिडेंट लायंस क्लब वेज दिल्ली* पिछले बीस वर्षों में प्रत्यक्ष एवंम अप्रत्यक्ष रूप से असंख्य महिलाओं ,बेटियों तक प्रेरणा की मिसाल कायम की* *राष्ट्रीय ,राज्य स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सम्मानित* लेंगिक समानता ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,महिला आजीविका सशक्तिकरण पर पिछले बीस सालों से निरन्तर सक्रिय* हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रतिष्टित हसंराज कालेज के भव्यसभागार आडिटोरियम मे आयोजित नारी शक्ति एक नयी पहल फाउन्डेशन एवं लायंस क्लब वेज नई दिल्ली के प्रतिष्ठत महिला पुरुस्कार -2022 के भव्य समारोह मे राजस्थान से कोटा शिक्षा नगरी की सुश्री हेमलता गांधी को देश भर से पधारे अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बोर्ड जुरी मेंबर्स एवं सम्मानीय अतिथियों की उपस्थिति में आज सम्मानित किया गया । ,लायंस क्लब वेज चार्टर प्रेसीडेंट लायंस डॉ...

शैलेश चतुर्वेदी बने न्यायिक कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष

Image
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा झालावाड़ के जिलाध्यक्ष पद पर शैलेश चतुर्वेदी निर्वाचित हुए हैं। दिनांक 12 फरवरी 2022 शनिवार को जिला मुख्यालय झालावाड़ पर‌ प्रातः 8:30 बजे से 2:00 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें जिले की सभी तालुका स्तर के मंत्रालयिक कर्मचारियों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे जिनमें आमने सामने मुकाबला हुआ। मतदाता सूची अनुसार कुल 178 मतदाता थे जिनमें से 171 ने मतदान किया। कुल मतदान 96 प्रतिशत रहा।संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया झालावाड़ मुख्यालय पर ही संपादित हुई एवं सभी न्यायिक कर्मचारी मतदाताओं ने मुख्यालय पहुंचकर अपने मत का उत्साह पूर्वक उपयोग किया। मत गणना के उपरांत शैलेश चतुर्वेदी को 118 मत मिले जो दूसरे उम्मीदवार से 65 मत अधिक प्राप्त हुए। शैलेश चतुर्वेदी ने 65 मतो से विजय प्राप्त की। यह जीत आज तक के चुनावो में ऐतिहासिक रही। चुनाव अधिकारी राम माहेश्वरी एडवोकेट एवं सहायक चुनाव अधिकारी भूपेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपादित करवाया गया। प्रांतीय न्यायिक कर्मचार...

देव जन्मोत्सव आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा देव जन्मोत्सव मनाए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष के साथ वो स्वयं एवं अशोक गुर्जर एडवोकेट सहित धर्मराज गुर्जर एडवोकेट साथ रहे। देव जन्मोत्सव मनाया जाने की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं उपखंड मजिस्ट्रेट को वाद्य यंत्र उपयोग हेतु भी दी गई। गुर्जर समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव जन्मोत्सव सरकार की कोरोना गाइडलाइन एवं प्रशासन की अनुमति अनुसार मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन से मुलाकात के बाद मंगलवार सायं झालावाड़ पधारे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री मोहनलाल गुर्जर (वर्मा) जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण गुर्जर (दग्गड़), छीतरलाल गुर्जर (कसाना) कोटा संभाग महामंत्री एवं शिवकुमार गुर्जर (भड़क) कोटा जिला महामंत्री का झालावाड़ सर्किट हाउस में राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर,‌ संयोजक श...