बकानी की बेटी का दिल्ली में सम्मान ,कस्बे वासियो में खुशी की लहर
*दिल्ली में लेंगिक समानता पर राष्ट्रीय प्रतिष्टित महिला सम्मान 2022 से गांव बकानी मूल की कोटा निवासी डॉ हेमलता गाँधी को नवाजा* *एक छोटे से गांव से सॉशेल चेंजमेकर बनी युवी हेमलता गाँधी जैसी सभी प्रतिभूतिया राष्ट्र के लिए गौरव है - लायन डॉ.गौरव गुप्ता प्रेसिडेंट लायंस क्लब वेज दिल्ली* पिछले बीस वर्षों में प्रत्यक्ष एवंम अप्रत्यक्ष रूप से असंख्य महिलाओं ,बेटियों तक प्रेरणा की मिसाल कायम की* *राष्ट्रीय ,राज्य स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सम्मानित* लेंगिक समानता ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,महिला आजीविका सशक्तिकरण पर पिछले बीस सालों से निरन्तर सक्रिय* हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रतिष्टित हसंराज कालेज के भव्यसभागार आडिटोरियम मे आयोजित नारी शक्ति एक नयी पहल फाउन्डेशन एवं लायंस क्लब वेज नई दिल्ली के प्रतिष्ठत महिला पुरुस्कार -2022 के भव्य समारोह मे राजस्थान से कोटा शिक्षा नगरी की सुश्री हेमलता गांधी को देश भर से पधारे अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बोर्ड जुरी मेंबर्स एवं सम्मानीय अतिथियों की उपस्थिति में आज सम्मानित किया गया । ,लायंस क्लब वेज चार्टर प्रेसीडेंट लायंस डॉ...