बकानी की बेटी को अम्बेडकर जयंती पर मिला सम्मान
सुश्री हेमलता गांधी को
आज बाबा साहेब डां भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती पर जिला प्रशासन कोटा तथा सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग कोटा द्वारा वर्ष 2022 का जिला स्तरीय अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार श्री हरिमोहन मीणा जिला कलेक्टर कोटा द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर ओम प्रकाश तोषनीवाल उपनिदेशक ,सत्यनारायण आमेठा अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुलिस प्रशासन तथा अन्य अधिकारी ,जनप्रतिनिधियो की उपस्तिथि मे अम्बेडकर सर्किल नयापुरा कोटा मे दिया गया ।
गौरतलब है की सुश्री गांधी को राज्यस्तरीय अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार भी तत्कालीन राज्यपाल व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा चुका है । पिछले 18 वर्षों से सुश्री गाधी अनेक स्तरो पर उल्लेखनीय कार्य कर रही हे जिसमे समाज के महिला,पुरूष ,युवा जिनके आर्थिक , सामाजिक ,शेक्षणिक , आजीविका,रोजगार स्वास्थ्य,शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण के साथ ही अनेक विषयो पर पिछडे व वचिंत वर्ग तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम जरूरत मद व्यक्ति तक पहुचाकर उनके उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर रही है ।
Very nice..keep it up always
ReplyDelete