साडूमाता प्राण प्रतिष्ठा,और देवज्योति संकल्प यात्रा कार्यक्रम 9 जून से
गुर्जर समाज द्वारा साडूमाता प्राण प्रतिष्ठा व देवज्योति संकल्प यात्रा समापन का एक ओर भव्य महोत्सव कार्यक्रम-
झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित धनवाड़ा देवनारायण मंदिर सहित संपूर्ण जिले में राजस्थान गुर्जर महासभा एवं मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुर्जर समाज द्वारा अनेक समाज हित, आम जनहित, धार्मिक आयोजन एवं विकास कार्यों का भव्य आयोजन होता रहता है इसी क्रम में झालावाड़ धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर आगामी 9 जून से 11 जून तक तीन दिवसीय साडू माता प्राण प्रतिष्ठा एवं देव ज्योति संकल्प यात्रा समापन महोत्सव का एक ओर भव्य आयोजन रखा गया है।
समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि भव्य प्रोग्राम में 11 जून शनिवार को रात्रि 8:00 बजे राजस्थानी प्रसिद्ध कलाकार गायिका सोनम गुर्जरी द्वारा भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जावेगी। उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर नेकाडी़ की ओर से आयोजित प्रोग्राम में 9 जून को प्रातः 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश स्थापना से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। अगले दिन 10 जून को हवन महाभिषेक होगा। अंतिम दिन 11 जून को प्राण प्रतिष्ठा, नगर भ्रमण, पूर्णाहुति, महाआरती तथा महा प्रसादी वितरण के साथ देव ज्योति संकल्प यात्रा का संपूर्ण जिले का भ्रमण पूर्ण होने पर समापन का कार्यक्रम संपादित होगा तत्पश्चात रात्रि 8:00 बजे भव्य भजन संध्या आयोजित होगी।
कार्यक्रम में महंत श्री हेमराज पोसवाल देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी आसींद का सानिध्य प्राप्त होगा एवं आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री याज्ञिक, ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि शकुंतला रावत देवस्थान एवं उद्योग विभाग कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार रहेंगी एवं विशिष्ट अतिथि गण जोगेंद्रसिंह अवाना चेयरमैन देवनारायण बोर्ड विधायक नदबई, प्रहलाद गुंजल पूर्व विधायक कोटा उत्तर, वीरेंद्रसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं विधायक प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर पीसीसी सदस्य होंगे।
सफल आयोजन हेतु संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा एवं जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता गणों के साथ कमान संभाली हुई है तथा पूर्व गठित पांच सदस्यीय कमेटी में छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर, जगदीश गुर्जर धनवाड़ा, राकेश गुर्जर सदस्य मंदिर विकास समिति व रजत गुर्जर पटवारी द्वारा तत्परता से कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को विशाल बनाने हेतु सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रहलाद गुर्जर चौहान जिला महामंत्री, लालचंद गुर्जर ठेकेदार कोषाध्यक्ष, निर्मल कुमार गोचर सहायक विकास अधिकारी, मोनू पोसवाल, धनराज गुर्जर आदि सहित देव मंदिर सेवा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता गणों द्वारा प्रचार प्रसार किया जाकर धर्म प्रेमी समाज जनों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Comments
Post a Comment