वैवाहिक वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प ,,अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने झालावाड के मनोज और उनकी पत्नी रमा,,,

समाजसेवी मनोज शर्मा और उनकी धर्म पत्नी रमा शर्मा ने अपने विवाह की 25 वी वर्षगांठ के समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों के समक्ष नेत्रदान का संकल्प लेकर प्रेरणास्पद पहल प्रस्तुत की है। भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि सद्गुरू सेवा संस्थान के ट्रस्टी परिवार सदस्य एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रभारी मनोज शर्मा एवं पत्नी रमा शर्मा ने अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और रिश्तेदारों के सामने संयुक्त नेत्रदान का संकल्प करके प्रेरणास्पद कार्य किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल जैन, परिषद के जिला प्रभारी सुमंत शर्मा, डॉ मनोज शर्मा, धर्मचंद गोटावाला, गोविंद भराडिया, कमल सुरेका, ओम चतुर्वेदी, प्रमोद नागौरी, कमलेश दलाल आदि भारत विकास परिषद भवानीमंडी एवं झालावाड़ के सदस्यों और उपस्थित अतिथियों ने दंपति को शॉल माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एवं इस अनुकरणीय पहल की सराहना की। मनोज काफी समय से सद्गुरू सेवा संस्थान आनंदपुर से जुड़े हुए हैं एवं आपके प्रयासों से झालावाड़ जिले में सैकड़ों की संख्या में निशुल्क आईओएल नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम मे हजारों मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया है। वंही नेत्रदान का संकल्प लेते हुए मनोज शर्मा और रमा शर्मा ने कहा की लगातार आईओएल नेत्र शिविर के कार्य से जुड़े हुए होने के कारण वह दृष्टि के महत्व को समझते है। किसी को नई दृष्टि देने का आशय नया जीवन देना है और इसी महत्वता को देखते हुए उन्होंने विवाह वर्षगांठ कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों के सामने नेत्रदान का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी