विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर झालावाड केमिस्ट्स ने ली तम्बाकू नही खाने की शपथ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत झालावाड ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में ज़िले में हर कस्बे नगर शहर और गावो में स्थित मेडिकल शॉप केमिस्ट्स ने सामूहिक या दुकान पर अपने कर्मचारियो के साथ तम्बाकू या इससे बने उत्पाद सेवन नही करने की शपथ ली और वादा किया कि वो अपने स्वयम के साथ ही अपने परिजनों और साथियो को भी इस हेतु प्रेरित करेगे साथ ही इसके सेवन से बचाएंगे । ज़िला अध्यक्ष रूपेश तोदी ,उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल यशवंत सिंघल,कोषाध्यक्ष राम चरन विजय और सिटी केमिस्ट एसोसिएशन के आध्यक्ष संजय शर्मा सहित दो दर्जन केमिस्ट्स ने गढ़ पार्क झालावाड में औषधि नियंत्रण अधिकारी शिवकांत शर्मा के सानिध्य में तम्बाकू सेवन नही करने की शपथ ली ।इसी तरह झलरा पाटन में जिला सचिव अरुण शौरी सिटी केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता,सहित एक दर्जन केमिस्ट ने राजकीय बालचन्द अस्पताल प्रागण में तम्बाकू सेवन नही करने की शपथ ली ।अकलेरा में केमिस्ट एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनीष नागर के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा केमिस्ट्स ने भवानी मंडी में जग्गू वरन्दानी प्रबल जैन के नेतृत्व में एक दर्जन केमिस्ट ,डग में सुनील व्यास के नेतृत्व में 6 केमिस्ट्स चोमैला में 8 केमिस्ट्स ने रटलाई में राकेश गुप्ता के नेतृत्व में 6 केमिस्ट्स ने खानपुर में 8 केमिस्ट्स ने सारोला दहिखेड़ा पनवाड़ रायपुर असनावर सहित अन्य कस्बो नगरो गावो में 2 दर्जन केमिस्ट्स ने तम्बाकू नही खाने की शपथ ली और अन्य लोगो को भी जागरूक करने कस प्रण लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी