देव ज्योति संकल्प यात्रा

राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी आसींद जिला भीलवाड़ा से देव ज्योति मंगवा कर झालावाड़ जिले में 26 मार्च से देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा शुरू की गई थी। इस रथयात्रा का संपूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तर के गुर्जर बाहुल्य गांव में भ्रमण कराया गया तथा देव ज्योति का दर्शन लाभ समाज के लोगों को हुआ। जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने बताया हे कि देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य समाज में जागरूकता, शिक्षा को बढ़ावा, सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध सहित समाज हित के अन्य मुद्दे थे। संकल्प यात्रा में जगह जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत हुआ तथा लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। शनिवार 11 जून को देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा का भव्य महोत्सव के साथ समापन हुआ। तत्पश्चात अगले दिन रविवार को आसींद के मुख्य महंत श्री हेमराज पोसवाल के कर कमलों से समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में राड़ी के बालाजी रोड़ पर कोषाध्यक्ष के निवास पर दान पेटी खोली गई जिसमें से 10857 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इसके साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर के मार्गदर्शन से खंडिया देवनारायण मंदिर जीर्णोद्धार पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री द्वारा खंडिया मंदिर के आवश्यक कागजात अनुसार महंत हेमराज पोसवाल से चर्चा की गई तथा विधि सम्मत निर्णय लेकर अति शीघ्र कार्यवाही संपन्न कर जीर्णोद्धार के बारे में सकारात्मक विचार प्रकट किए गए। महंत श्री हेमराज पोसवाल द्वारा जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी, लालचंद गुर्जर ठेकेदार कोषाध्यक्ष एवं प्रहलाद गुर्जर चौहान जिला महामंत्री सहित समाज के लोगों के साथ निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया व हर संभव मदद करने की बात कही। तत्पश्चात सिंघानिया के समीप रामगढ़ गांव में भी आगामी 15 जून से 19 जून तक प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन बाबत रामगढ़ देवनारायण मंदिर समिति लोगों ने झालावाड़ पहुंचकर महंत श्री हेमराज पोसवाल से आवश्यक चर्चा कर निर्देश प्राप्त किए गए। गुर्जर समाज द्वारा आगामी दिनों में शुभ मुहूर्त अनुसार अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी