न्यायिक कर्मचारी संघ की बैठक
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा झालावाड़ की कर्मचारी हित में दिनांक 22 जून 2022 बुधवार सायं झालावाड़ मुख्यालय पर गढ़ गणेश मंदिर, पुरानी अदालत परिसर मे आपात मीटिंग आयोजित की गई जिसका नेतृत्व भवानीमंडी से झालावाड़ पहुंचकर जिला अध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखें।
संगठन के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि विचार विमर्श एवं सभी की राय अनुसार मर्यादित निर्णय लिए गए। न्यायिक प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने पर सभी के द्वारा सहमति जाहिर की गई। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अन्य विभागों की अपेक्षा न्याय विभाग में अधिक जिम्मेहदारी एवं लगन मेहनत से कार्य संपादित करते हैं। यदि हमारे अधिकारों का हनन होता हे तो ऐसी दमनात्मक नीतियों का पुरजोर विरोध किया मीटिंग के दौरान मनोहरथाना व अकलेरा आदि दूरदराज क्षेत्रों से कर्मचारियों के वांछित स्थानांतरण बाबत भी विचार विमर्श हुआ एवं उचित माध्यम से न्याय प्रशासन को बात रखी गई। इसके अलावा स्थायीकरण, चयनित वेतनमान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पदोन्नत लिपिक ग्रेड सेकंड के पद अनुसार कार्य पर भी चर्चा हुई। अंत में मीटिंग में पधारे सभी कर्मचारियों का जिला अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष महोदय सहित पांच जनों के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यस्थ वरिष्ठ न्यायाधीश के निवास पर पहुंचकर उनका भी आभार प्रकट किया गया।
मीटिंग में भूपेंद्रसिंह राठौड़ लिपिक पूर्व जिलाध्यक्ष, राजेंद्रसिंह कितावत स्टेनो, विकास शर्मा स्टेनो, वाजिदअली स्टेनो, बजरंगलाल सुमन रीडर, सोमेश शर्मा रीडर, राजेंद्रसिंह मेरोठा लिपिक, मोहम्मद अनीस लिपिक, कुलदीप गुर्जर रीडर, मोहम्मद हुसैन स्टेनो, मोहम्मद आरिफ लिपिक, रविराजसिंह राठौड़ लिपिक, दिनेश कुमार मीणा रीडर, गोपाललाल लोधा लिपिक, अरविंद वर्मा लिपिक, कुलदीप शर्मा लिपिक, गोविंदसिंह भट्ट लिपिक, विपिनमोहन तिवारी रीडर, रोशन भील लिपिक, प्रेमचंद कहार लिपिक, सुरेंद्रसिंह झाला लिपिक, राजूलाल लिपिक, गुलकेश मीणा लिपिक, पंकज कुमार लिपिक, भगवान शर्मा वाहन चालक, उमेश कुमार सिस्टम ऑफिसर, राजेंद्र जोशी, विकास शर्मा आदि सहित संपूर्ण जिले से कई कर्मचारी उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment