श्री वल्लभ पित्ती धागा मिल में स्थापना दिवस मनाया ,71 यूनिट रक्तदान और 200 से ज्यादा वृक्षारोपण किया

झालावाड़ ज़िले के धानोदी स्थित श्रीवल्लभ पित्ती धागा मिल ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर मिल के अधिकारियों श्रमिको ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया और 200 से ज्यादा पौधारोपण किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ पदम् श्रे पुरुस्कार प्राप्त ज़िले के प्रगतिशील किसान हुक्म चन्द पाटीदार और ब्लॉक विकास अधिकारी झालरापाटन भोम सिंह ने फीता काटकर किया । स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा प्लांट हेड ब्रिगेडियर जय सिंह,डॉ सीताराम पाटीदार,कम्पनी वॉइस प्रसिडेंट राजपाल सिंह शेखावत सहित मिल के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया