राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला झालावाड़ के जिलाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में झालावाड़ में नव पदस्थापित जिला न्यायाधीश केशव कौशिक से सर्किट हाउस में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शिष्टाचार मुलाकात की गई तथा जिला न्यायाधीश का स्वागत किया गया।
संगठन के जिला प्रवक्ता व प्रदेश सदस्य पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि मुलाकात में न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि सभी को सुलभ न्याय देना तथा कार्य की महत्ता के साथ-साथ कर्मचारी हित को प्राथमिकता रहेगी। जिला अध्यक्ष द्वारा भी कर्मचारियों की ओर से पूर्ण लग्न एवं मेहनत से कार्य करने की बात कही।
इस मौके पर विकास शर्मा उपाध्यक्ष, अब्दुल वाजीद चिश्ती, भगवान प्रसाद शर्मा प्रांतीय प्रतिनिधि, राजेंद्रसिंह मेरोठा, सुरेंद्रसिंह झाला, कुलदीप गुर्जर, योगेंद्र सिंह राजावत, निर्मल कुमार गोचर, अशरफ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान
झालावाड़। 12 अप्रैल हनुमाम जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे ने झालावाड के उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से दिल्ली के लिए पहनी उड़ान भरी । झालावाड क्षेत्र के सेकड़ो लोगो की उपस्थितों में पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया । यहाँ का पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बनकर तैयार है।पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली उड़ान भरी।जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है।पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया क्योंकि हनुमान जी को पवन के वेग से भी तेज उड़ने में महारत हासिल थी। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा है,जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है।इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।पूर्व सीएम ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूँ।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार।उन्होंने कहा यातायात के ...
Comments
Post a Comment