राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला झालावाड़ के जिलाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में झालावाड़ में नव पदस्थापित जिला न्यायाधीश केशव कौशिक से सर्किट हाउस में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शिष्टाचार मुलाकात की गई तथा जिला न्यायाधीश का स्वागत किया गया। संगठन के जिला प्रवक्ता व प्रदेश सदस्य पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि मुलाकात में न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि सभी को सुलभ न्याय देना तथा कार्य की महत्ता के साथ-साथ कर्मचारी हित को प्राथमिकता रहेगी। जिला अध्यक्ष द्वारा भी कर्मचारियों की ओर से पूर्ण लग्न एवं मेहनत से कार्य करने की बात कही। इस मौके पर विकास शर्मा उपाध्यक्ष, अब्दुल वाजीद चिश्ती, भगवान प्रसाद शर्मा प्रांतीय प्रतिनिधि, राजेंद्रसिंह मेरोठा, सुरेंद्रसिंह झाला, कुलदीप गुर्जर, योगेंद्र सिंह राजावत, निर्मल कुमार गोचर, अशरफ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी