दाउदी बोहरा समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा
15 अगस्त की 75वि सालगिरह पर शिया दाऊदी बोहरा समाज ने अजादरी का अमृत मोहत्सव मनाया।तिरंगा रैली का आगमन बुरहनिया स्कूल से होते हुए बड़े मंदिर होकर चहोपरिया बाजार से होते हुए बाजार कुइया पे समापन हुआ। ताहेर भाई,यूसुफ भाई,अब्बास भाई ने देश भक्ति के नारे लगाए।जमाली स्काउट ने बैंड बजाकर रैली की शुरुआत की होजेफा भाई बारां वाला और अज़ीज़ भाई शाकिर के नेतृत्व में बैंड बजाया।समाज के जनाब शेख ताहेर भाई साहेब,स्कूल के हेड साब शेख मंसूर भाई,सचिव शब्बीर भाई बंदूकवाला,उपसचिव जुजर भाई सारोला वाला,पूर्व पार्षद जु़जर भाई डिस्कवाला,मुस्तफा आगर वाला, मोहम्मद गुलजार, होज़ेफा गुलजार,मुस्तफा रतलामवाला और अन्य समाज के लोग रैली में शामिल हुए।
Comments
Post a Comment