सांसद दुष्यंत सिंह ने कोटा जुनाखेड़ा ट्रेन को दिखाई हरि झंडी ,पहली बार गाव में ट्रेन आने पर हर्षित हुए ग्रामीण

झालावाड़ बारा सांसद दुष्यंत सिंह और रेलवे कोटा मण्डल डीआरएम पंकज शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कोटा से झालावाड सिटी पैसेंजर ट्रेन को आज झालरापाटन और उससे आगे जुनाखेड़ा तक बढ़ाये और चलाये जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसी ट्रेन में सवार होकर सभी अधिकारी राजनेता जुनाखेड़ा रवाना हुए जहां से सांसद दुष्यंत सिंह से पैसेंजर ट्रेन को कोटा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,,संचालन कार्यक्रम नवनिर्मित झालरापाटन रेलवे स्टेशन से ही किया गया जिसे वीसी के वर्चुअल रूप से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी संबोधित करते हुए इसे शीघ्र ही भोपाल तक चालू होने की उम्मीद जताई और बताया कि हम लोग 1989 से प्रतासरत थे और अब इसी साल यह रेल लाईन राज्य की सीमा तक।संचालित हो जाएगी और कुछ ही वर्षो में झालावाड़ का लोंक दक्षिण भारत तक हो जाएगा । कार्यक्रम को सांसद दुष्यंत सिंह ,सहित विभीन्न राजनेताओ ने संबोधित किया और इस अवसर पर रेल चालक और स्टाफ का स्वागत अभिनंदन भी किया गया ।गोर तलब है कि ये पूरी रेल लाइन विद्युतीकृत है और रामगज मंडी से जुनाखेड़ा तक 45 किमी लम्बी रेल लाइन पर आज से ट्रेन सेवा शुरु हुई जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के राज्य और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगो का ट्रेन से जुड़ाव हो सकेगा और रेल सेवा का लाभ मिलेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी