झालावाड़ में बाढ़ राहत में एनडीआरएफ का सराहनीय कार्य
झालावाड़ जिले में परवन और छापी नदी के उफान के बाद छापीहेड़ा गांव टापू बन गया प्रशासन के अनुमोदन पर एनडीआरफ को बुलाया गया।
06 बटालियन एन डी आर एफ के कमांडेंट श्री वि वि ए नप्रसना और जिला कलेक्टर झालावाड़ के सयुक्त निर्देशन एवं श्री योगेश कुमार मीना NDRF राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन मे टीम कमांडर प्रभू दयाल स्वामी, संचार विनोद और उनकी टीम के सदस्यों ने टापू पर फंसे लोगों को रेस्क्यू के लिए सहभागिता की और तत्काल प्रभाव से मंगलवार को एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला और एनडीआरएफ देर रात लगकर काफी विषम स्थितियों में जहां दोनों नदी अपने उफान पर थी और नदी का बहाव भी ज्यादा था उस बीच एनडीआरएफ देवदूत वन 122 लोगों का टापू से रेस्क्यू कर उनकी जिंदगी बचाई
Comments
Post a Comment