Posts

Showing posts from September, 2022

नेक्सा शो रूम का भव्य शुभारम्भ

Image
भाटिया एंड कंपनी झालावाड़ के नेक्सा शोरूम का शुभारंभ एवं नयी ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग सोमवार को मारुति के मिस्टर नोबूताका सुजुकी सन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) एवं मिस्टर शशांक श्रीवास्तव सन सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर मारुति सुजुकी से पधारे हुए कई अधिकारीगण एवं भाटिया एंड कंपनी के सीईओ श्री राम जे भाटिया, श्री प्रेम जे भाटिया एवं डायरेक्टर श्री यश भाटिया, श्री हरिओम भाटिया, श्री नेक भाटिया एवं श्री रमन भाटिया तथा झालावाड़ जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, एवं गणमान्य ज़न भी उपस्थित रहे। इस नए नेक्सा शोरूम का शुभारंभ झालावाड़ जिले के आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए हैं किया गया है ताकि उन्हें लाभ मिल सके भाटिया एंड कंपनी के सीईओ श्री राम जे भाटिया ने बताया कि इस मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम पर आपको शीघ्र ही इसी वर्ष में मारुति सुजुकी नेक्सा गाड़ियों की सर्विस हेतु जल्द ही अलग से सर्विस वर्कशॉप भी उपलब्ध होगा।

झालरापाटन में फार्मासिट्स ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मूकबधिर बच्चोके साथ मनाया

Image
: आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को झालरापाटन के फार्मासिस्टों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया जिसमे सभी केमिस्टों ने मूक बधीर स्कूल में मूक बाधिर बच्चों को अल्पाहार वितरित किया । इसी अवसर पर कार्यक्रम में नगर के केमिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता और उनकी फार्मासिस्ट पत्नी श्रीमती पदमनी गुप्ता और उनके पुत्र प्रखर गुप्ता जिसका आज जन्मदिन है ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुक बधिर स्कूल में बच्चों के साथ मनाया और साथ ही विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित में हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री यूसुफ अली जी के साथ अरुण शौरी , गोविंद गुप्ता,कृष्णकांत गुप्ता, शब्बीर भाई, गोविंद उपमन्यु, लाला , अरशद खान ,होज़ेफ़ा भाई ने भी भाग लिया । इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ केमिस्ट यूसुफ भाई नेताजी ने वर्तमान समय मे फार्मासिस्ट के महत्व को बताया और अपने अनुभव साझा किए । नगर केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सक और मरीज के बीच मे सेतु का कार्य करता है और दवा के सही उपयोग को बताता है । फार्मासिस्ट गोविंद उपमयू ने कहा कि आज के समय मे फार्मासिस्ट का महत्व बढ़ ग...