झालरापाटन में फार्मासिट्स ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मूकबधिर बच्चोके साथ मनाया
: आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को झालरापाटन के फार्मासिस्टों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया जिसमे सभी केमिस्टों ने मूक बधीर स्कूल में मूक बाधिर बच्चों को अल्पाहार वितरित किया । इसी अवसर पर
कार्यक्रम में नगर के केमिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता और उनकी फार्मासिस्ट पत्नी श्रीमती पदमनी गुप्ता और उनके पुत्र प्रखर गुप्ता जिसका आज जन्मदिन है ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुक बधिर स्कूल में बच्चों के साथ मनाया और साथ ही विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित में हिस्सा लिया
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री यूसुफ अली जी के साथ अरुण शौरी , गोविंद गुप्ता,कृष्णकांत गुप्ता, शब्बीर भाई, गोविंद उपमन्यु, लाला , अरशद खान ,होज़ेफ़ा भाई ने भी भाग लिया ।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ केमिस्ट यूसुफ भाई नेताजी ने वर्तमान समय मे फार्मासिस्ट के महत्व को बताया और अपने अनुभव साझा किए । नगर केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सक और मरीज के बीच मे सेतु का कार्य करता है और दवा के सही उपयोग को बताता है । फार्मासिस्ट गोविंद उपमयू ने कहा कि आज के समय मे फार्मासिस्ट का महत्व बढ़ गया है । वरिष्ठ फार्मासिस्ट शब्बीर भाई ने सही और उचित मात्रा में डोज देने के लिए फार्मासिट बहुत महत्वपूर्ण होता है।
Comments
Post a Comment