Posts

Showing posts from October, 2022

पूर्व मुख्यमंत्री का झालावाड का हवाई दौरा ,किसानों की खराब फसलो का किया अवलोकन

Image
पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज झालावाड ज़िले के बरसात से खराब हुई खरीफ की फ़सलो का हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सर्वे किया उनके साथ झालावाड बारां संसद दुष्यंत सिंह भी रहे हवाई सर्वे के बाद श्रीमती राजे ने जिला कलेक्टर और जिला अधिकारियों के साथ बैठक ली और फसलो के मुआवजे पर निर्देश दिए । श्रीमती राजे ने डाकबंगले में पत्रकारों से वार्ता में राज्य सरकार को इस मुद्दे पर असंवेदनशील बताते हुए राज्य सरकार जे तुरन्त किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने को कहा ,श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर से टोंक बूंदी कोटा बारा झालवाड़ सहित विभिन्न जिलों में इस बेमौसम की बरसात से किसानों की फसलो का बुरा हाल है लेकिन राज्य सरकार को कोई असर हो नजी है,राज्य सरकार को किसानों को शीघ्र ही मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए अभी तो बहुत सारे किसानों का पिछली बार के नुकसान का मुआवजा भी नही मिला। श्रीमती राजे ने डाकबंगले में किसानों नागरिको और भाजपा नेताओं से मुलाकात भी की और चर्चा की देर शाम वे वापस जयपुर लॉट गई।