पूर्व मुख्यमंत्री का झालावाड का हवाई दौरा ,किसानों की खराब फसलो का किया अवलोकन

पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज झालावाड ज़िले के बरसात से खराब हुई खरीफ की फ़सलो का हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सर्वे किया उनके साथ झालावाड बारां संसद दुष्यंत सिंह भी रहे हवाई सर्वे के बाद श्रीमती राजे ने जिला कलेक्टर और जिला अधिकारियों के साथ बैठक ली और फसलो के मुआवजे पर निर्देश दिए । श्रीमती राजे ने डाकबंगले में पत्रकारों से वार्ता में राज्य सरकार को इस मुद्दे पर असंवेदनशील बताते हुए राज्य सरकार जे तुरन्त किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने को कहा ,श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर से टोंक बूंदी कोटा बारा झालवाड़ सहित विभिन्न जिलों में इस बेमौसम की बरसात से किसानों की फसलो का बुरा हाल है लेकिन राज्य सरकार को कोई असर हो नजी है,राज्य सरकार को किसानों को शीघ्र ही मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए अभी तो बहुत सारे किसानों का पिछली बार के नुकसान का मुआवजा भी नही मिला। श्रीमती राजे ने डाकबंगले में किसानों नागरिको और भाजपा नेताओं से मुलाकात भी की और चर्चा की देर शाम वे वापस जयपुर लॉट गई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी