औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले की वैवाहिक वर्षगांठ पर मूक बधिर बच्चो ने केक काटा
झालावाड औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले यू तो अपनी कार्यशैली व्यक्तित्व और कविता के माध्यमसे हाड़ौती संभाग में प्रसिद्ध है साथ ही अपने विभाग के कार्य भी जिम्मेदारी से करते है जिसके लिये उन्हें सम्मान भी मिलता है और केमिस्ट बंधु भी उनके चहेते है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उन्होंने आज फिर पेश किया आज इनकी वैवाहिक वर्षगांठ है जिसे वो सपरिवार साथियो के साथ कोटा में मना रहे है लेकिन उन्होंने इस अवसर पर झालरापाटन के सरस्वती मूक बधिर स्कूल के बच्चों को नही भुला जहाँ वो अक्सर बच्चो को उपहार देने आते रहते है डॉ साहब ने कोटा से ही इन बच्चों को अपनी विवाह की वर्षगांठ पर भोजन करवाया ,तो बच्चों ने भी अपनी तरफ से डॉ साहब के नाम का केक काटकर उन्हें याद किया और विवाह की वर्षगांठ की बधाइयां और शुभकामनाएं दी ।ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष रूपेश तोदी, उपाध्यक्ष यशवन्त सिंहल सचिव अरुण शौरी, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अरशाद खान,विनय जैन ,झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता रवि राठौर चौथमल राठौर दिनेश राठौर सहित एक दर्जन से ज्यादा केमिस्ट भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment