डाइट झालरापाटन में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित

झालावाड ज़िले के झालरापाटन में स्थित राजकिय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट में आज विद्यालय प्रशासन,प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न कार्यक्रमो के प्रशिक्षु अध्यपको व्याख्याताओ और पूर्व व्याख्याताओ ने आज डाइट परिसर भवन में मा सरस्वती की ढाई फिट ऊंची प्रतिमा विधिविधान पूजन के साथ स्थापित की ,इस अवसर पर प्रशिक्षु अध्यापको के अलावा पूर्व प्राचार्य बालाराम बालोदिया वर्तमान प्राचार्य कल्याण मल वर्मा बलराम जी नागर ,पूर्व व्यासख्याता महेश जी श्रीवास्तव राजकुमार जी जैन टिल्लू जी सहित समस्त स्टाफ पंडित महेश शर्मा उपस्थित रहे ,प्रशिक्षु अध्यापक जसवंत फौजदार ने बताया कि शिक्षा के इस उच्च विद्यालय में शिक्षा की देवी की प्रतिमा की कमी महसूस की जा रही थी अभी यहाँ डाइट में विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स और 90 दिनों का आवासीय अध्यापन शिविर भी चल रहा है सभी के सहयोग से मा सरस्वती की प्रतिमा आज यहाँ स्थापित की है ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया