नशा मुक्त अभियान के तहत केमिस्ट कार्यशाला आयोजित
ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन एवम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और ड्रग विभाग की और से सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय स्वास्थ्य भवन झालावाड में एक केमिस्ट कार्यशाला का आयोजन रखा गया ,इसमे भारत सरकार द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशामुक्त भारत पखवाड़ा के तहत चर्चा की गई जिसे ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी झालावाड जी एम सईद ने केमिस्ट्स को निर्देशित करते हुए उनसे नशे को रोकने में प्रशासन का सहयोग का आह्वान किया ,सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश मुखीजा ने ड्रग एक्ट के साथ ही नशे के उपयोग में ली जाने वाली दवाओं की बिक्री पर ध्यान देने और विशेष रूप से नींद की गोलोयो की बिक्री और इनका सारा क्रय विक्रय का पूरा रिकॉर्ड रखे और औषधि नियंत्रण अधिकारी महोदय डॉ संदीप केले ने अपनी कविता शैली में सभी नींद सम्बंधित दवाओं का उपयोग करते सभी को इस बाबत आगाह किया और शिड्यूल एच 1 की क्रय विक्रय का पूरा ध्यान रखे । सभी अधिकारियों ने केमिस्ट्स को दिशा निर्देश और इस अभियान के बारे में जानकारी दी और केमिस्ट्स से अनुरोध किया कि वे नशे के लिए किसी भी व्यक्ति को ड्रग नही देवे ताकि नशे की इस प्रव्रत्ति को दूर किया जा सके । कार्यशाला को वरिष्ठ फार्मासिस्ट आर सी धाकड़ ,महेश बाबू जैन, रूपेश तोदी ,हरीश यादव चन्द्रशेखर अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए दवा को नशे का रूप नही लेने देने और इस प्रवर्ति को रोकने का आह्वान किया । इस कार्यशाला में झालावाड झालरापाटन से क ई केमिस्ट्स ने भाग लिया ।
कार्यशाला के दौरान सभी केमिस्ट को नशे नही करने और अन्य लोगो को भी नशे से दूर रखने की शपथ भी दिलाई गई।
Comments
Post a Comment