अवैध मेड़ीकल स्टोर से 50 हज़ार की दवाइयां जब्त ,ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही

झालावाड ज़िले के रीछवा में ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही ,अवैध दवा दुकान से 50 हज़ार से ज्यादा दवाइया जब्त कर कार्यवाही की ।। लाइसेंस रटलाई के नाम पर और दुकान रीछवा में उसी नाम लाईसेन्स से संचालित की जा रही है।।
झालावाड ज़िले के रीछवा गाँव मे आज शाम ड्रग विभाग की टीम ने गाव में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में अवैध रूप से रखी गई दवाइयां जब्त की । सहायक औषधि नियंत्रक महोदय झालावाड उमेश मुखीजा ने बताया कि औषधि मियन्त्रक जयपुर राजाराम शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार ज़िले झालावाड के दो औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम बनाकर जिसमे डॉ संदीप केले और सुरेंद्र पारेता को झालावाड ज़िले के रीछवा गांव में एक अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण और कार्यवाही हेतु भेजा गया ,दोनों औषधि नियंत्रण अधिकारियो ने औचक निरिक्षण में न्यू भारत मेडिकल स्टोर को रीछवा गाव में संचालित पाया लेकिन वहां पर इस नाम से कोई ड्रग लाइसेंस नही था, उक्त दुकानदार से पूछताछ की गई और वहां से 50 हज़ार की दवाइयां जिनमे 31 विभिन्न केटेगरी की दवाइयां थी जब्त की गई निरीक्षण के दौरान चार दवाओ के सेम्पल नमूने भी लिए गए जिन्हें टेस्ट एनालिसिस के लिए भेजा जाएगा, वक्त निरीक्षण यह भी पाया गया कि उक्त दुकान पर उपयुक्त दवा बेचने का लाइसेन्स नही था ,जबकि इसी नाम से एक दुकान का लाइसेंस रटलाई गाव के नाम बताया गया जो वक्त निरीक्षण बन्द पाई गई ,दोनों अधिकारियों ने साढ़े छह घण्टे की कार्यवाही कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को आगामी कार्यवाही हेतुभेज दी है ।औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ सन्दीप केले ने बताया कि ड्रग एक्ट के अनुसार एक स्थान लिए गए ड्रग लाइसेंस से उसी स्थान पर ही दवा दुकान संचालित की जा सकती है अन्यत्र नही यदि कोई संचालक किसी अन्य स्थान पर दवा व्यवसाय करना चाहता है तो उसे वहा के लिए अलग से लाइसेंस लेना होता है । रीछवा गाव में उक्त दुकानदार रटलाई के लाइसेंस से यहां दवा व्यवसाय उसी नाम से कर रहा था जो कि अवैध है ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी