पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष मंसूरी के जन्म दिवस पर पूर्व केबिनेट मंत्री का झालावाड दौरा
पूर्व केबिनेट मंत्री व सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर झालरापाटन दौरा
झालरापाटन। राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर तीन जुलाई को झालावाड़ के दौरे पर रहे। उन्होंने सुबह साढ़े दस बजे बकानी गुरूकुल में गुरुपूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। बकानी से लौटकर खण्डिया स्थित होटल झमकू पैलेस में सांगोद में आगमी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित विशाल आम सभा के संबंध व मौजूदा राजनीति पर पत्रकारों के साथ वार्ता की। विधायक भरत सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के पुनः आने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को अब युवाओ को मौका देना चाहिए। सक्रिय राजनीति में वे अब मार्गदर्शक की भूमिका में दिखेंगे। वार्ता के पश्चात झालरापाटन नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन मुबारिक मंसुरी के जन्मदिन पर आयोजित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पार्षदों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
Comments
Post a Comment