प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पर विजयी पताका चढ़ाई गई
झालावाड ज़िले में बिजयदशमी का पर्व परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है ,ज़िला मुख्यालय सहित पूरे ज़िले के विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतले बनाये गए है जिनका देर सांय दहन किया जाएगा । झालरापाटन में 183 साल से दशहरे का पर्व राजकीय तरीके से किया जाता है रियातकालींन मेला मैदान में पूरी लंका बनाई हुई है जहाँ रावण पूरे परिवार सहित विराजित है जिनमे हर वर्ष केवल रावण और मेघनाद के पुतले बनाये जाते है । आज के दिन रियासतकाल से ही झालरापाटन के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में दशहरे के दिन विजयी पताका फहराने का चलन है जो आज भी जारी है आज सुबह 11 बजे पूजन मुहूर्त के बाद दो युवा सूर्य मंदिर के 107 फ़ीट ऊंचे शिखर पर चढ़कर विजयी पताका चढ़ाई ।
Comments
Post a Comment