विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या मेरी समस्या है - सुरेश गुर्जर
रीछवा 8 दिसम्बर। खानपुर बकानी विधायक सुरेश गुर्जर ने अपनी धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ रीजोदा हनुमान मन्दिर से किया यहां पर श्री बालाजी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर बालाजी का आशीर्वाद लेकर किया। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर चुनाव जीताने पर उनका आभार व्यक्त किया। अपनी इस धन्यवाद यात्रा के दौरान सुरेश गुर्जर ने अपनी विधानसभा के मतदाताओं से कहाकि अभी वे उनके द्वारा दिये गये मत व समर्थन से विजय बनाने का आभार धन्यवाद देने आया हूं। विधायक सुरेश गुर्जर गोविन्दपुरा, बोरखेड़ी, किशनपुरिया गांव में अपने मतदाताओं को धन्यवाद व्यक्त करने पहुंचे। जहां पर मतदाताओं ने उनका पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें घोड़ी पर बैठाकर उनका सम्मान किया। यहां क्या बड़े क्या बच्चे सभी ने उनका पुष्पवर्षाकर स्वागत किया। यहां से विधायक सुरेश गुर्जर पाटलिया कुल्मी पहुंचे जहां पर भी उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का पूरा भरोसा दिलाया।
इस दौरान विधायक सुरेश गुर्जर का रटलाई पहुंचने पर स्वागत करने वालों में होड़ सी लग गई। रटलाई कस्बें में तो सड़क के दोनों ओर लोग अपने नेता का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी करते हुए फूल मालाऐं हाथों में लेकर खड़े रहे और जैसे ही विधायक उनके पास पहुंचे सभी उनका पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। रटलाई कस्बे में चौराहे पर ग्राम पंचायत की ओर अपने विधायक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभा में विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने कहाकि यह विधानसभा अब मेरा परिवार है और इसके प्रत्येक व्यक्ति का सुख-दुःख मेरा सुख और दुःख होगा। आपने मुझे चुना है अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान समय से करूं।
विधायक सुरेश गुर्जर ने कहाकि मेरी विधानसभा का वह प्रत्येक चाहे चुनावों में उसने मुझे वोट दिया हो या ना दिया हो। लेकिन अब चूंकि मैं इस विधानसभा का प्रतिनिधि हूं इस नाते कोई भी व्यक्ति बेझिझक मेरे पास अपने काम को लेकर आ सकता है और मैं उसकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ करूंगा। ान्यवाद यात्रा के दौरान सुरेश गुर्जर सभी मतदाताओं एवं दुकानदारों के पास पहुंचे और उनका आभार जताया।
इसके बाद विधायक सुरेश गुर्जर झींकड़िया गांव पहुंचे यहां पर एक सभा को सम्बोधित कर उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहाकि मैं अब कुछ समय बाद फिर से आपकी समस्याओं को जानने के लिए आपके बीच आता रहूंगा और समस्याओं को जानने के पश्चात उनका समाधान भी करूंगा।

Comments
Post a Comment