विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डॉ केले का नवीन प्रयोग
झालावाड में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज ज़िले के कनवाड़ा गाँव मे आयोजित शिबिर के तहत औषधि नियंत्रण अधिकारी डा संदीप केले ने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनां जन औषधि केंद्र के प्रचार प्रसार का नया तरीका प्रयोग करते हुए कविता की शैली में इस योजना का लाभः बताया और स्कूली बच्चों ग्रामीण लोगो को समझाया जो लोगो काफी पसंद आया और लोगो ने काफी रुचि भी ली ।
Comments
Post a Comment