झालरापाटन के बालक ने थाईलेण्ड में तीन गोल्ड मैडल जीत नगर का नाम रोशन किया

झालरापाटन केमिस्र्ट एसोसिएशन ने थाईलैंड में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मैडल जितके आने वाले बालक को सम्मानित किया ।। झालरापाटन निवासी 12 वर्षीय मोहित पंवार पुत्र श्री चंद्रमोहन पंवार ने थाईलैंड में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हमारे भारत देश के लिए तीन गोल्ड मेडल लाया है जिसका सम्मान करना हमारी एसोसिएशन का दायित्व बनता है जिसके अनुसार विजेता बालक के घर पर सभी केमिस्ट साथी माल्यार्पण कर सम्मान किया और बालक को मिठाई खिलाकर खुशी जताई ,इस अवसर पर झालावाड ज़िला केमिस्र्ट एसोसिएशन सचिव अरुण शौरी,झालरापाटन सिटी केमिस्र्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, अरशद खान ,पंकज श्रृंगी सहित कई केमिस्ट ने बालक को शाबाशी दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया