केमिस्ट्स बिल से दवा खरीदे और बेचे ,,उमेश मुखीजा

झालावाड ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की एक वार्षिक आमसभा की बैठक रविवार 7 जनवरी 2024 को झालावाड के अग्रवाल सेवा सदन पुलिस लाइन के पास सम्पन्न हुई जिसमे केमिस्ट्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा और ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर नवीनतम जानकारी दी गई । वार्षिक बैठक में किसी केमिस्ट को इंस्पेक्शन बुक शिड्यूल एच1 रजिस्टर और ड्रग लाइसेंस रिनिवल और फार्मासिस्ट रिनिवल सम्बंधित कार्य भी सम्पन्न करवाये गए । वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश मुखीजा ने नवीन ड्रग एक्ट और विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुई इसमें प्रधानमंत्री मोदी जी कि महत्वाकांक्षी योजना जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी दी और बताया की इस योजना में महिलाओं एससीएसटी वर्ग के लोगो को 2लाख की प्रोत्साहन राशि भी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी ,मुखीजा जी ने कहा कि केमिस्ट्स को दवाएं बिल से ही खरीद और बिक्री करनी चाहिए और बेच न का विशेष ध्यान रखे और शिड्यूल एच 1 की बिक्री पर अधिक ध्यान रखे बिना प्रेस्क्रिप्शन कोई दवाई बिक्री नही करे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी माननीय न्यायाधीश गिरीश जी अग्रवाल ने सभी केमिस्ट्स को सही दवाएं देने और गम्भीर बीमारियों के मरीजों को उच्च क्वालिटी की दवाये देने को कहा, कार्यक्रम को सम्बोधित करते औषधि नियंत्रण अ धिकारी डॉ संदीप जी केले ,सुरेंद्र जी पारेता ,बारा ज़िला के औषधि नियंत्रण अधिकारी शिवकांत शर्मा ने भी केमिस्ट्स को विभिन्न जानकारी दी । कार्यक्रम में मार्ग सॉफ्ट सॉफ्टवेयर कम्पनी ने भी अपने उत्पाद की जानकारी दी ,और इन्वेस्ट कम्पनी कॉन्फिडेंस इन्वेस्टमेंट की टीम ने केमिस्ट्स को इन्वेस्ट के बारे में जानकारी दी कम्पनी के अवधेश गर्ग ने लोगो को इन्वेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारियां दी । कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियो का माल्यापर्ण और साफा पहनाकर श्रीफल देकर अभिनन्दन किया गया ,कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश शर्मा ने किया और कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष रूपेश तोदी ने सभी केमिस्ट्स को ड्रग एक्ट के तहत दवा बिक्री करने का आह्वान किया । कार्यक्रम के अंत मे सचिव अरुण शोरी और यशवंत सिंहल ने सभी केमिस्ट्स को आभार प्रकट किया ,कार्यक्रम में पूरे ज़िले से आये केमिस्ट्स ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत मे ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व सुनील जैन की पुण्य तिथि पर उन्हें 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी