इंटेक अखिल भारतीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता। "मेरी स्मारक खोज (माय मोन्यूमेंट सर्च)"

भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) नई दिल्ली मुख्यालय के विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा (हेक्स)प्रभाग के सोजन्य से स्थानीय अध्याय द्वारा इमानुअल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में "माय मोन्यूमेंट सर्च" ( मेरी स्मारक खोज ) नाम से अखिल भारतीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई|  प्रतियोगिता में झालावाड़ ,झालरापाटन के सात विद्यालयो के कक्षा 7 से 9 तक के 68 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्मारको के चित्र बनाए तथा उन पर निबंध भी लिखे। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंटेक झालावाड़ अध्याय के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने इंटेक की कार्य प्रणाली तथा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 100 क्षेत्रीय विजेता तथा 10 राष्ट्रीय विजेता घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रीय विजेताओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा। सभी सहभागियों को मुख्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कर्मचारी आयोग की सदस्या डॉक्टर सज्जन पोसवाल ने विद्यार्थियों को जिले की समृद्ध विरासत को समझने पर जोर दिया तथा कहा कि हम हमारी विरासत को भूलते जा रहे हैं। हमारी अमूल्य धरोहर को समझने  एवं जानने के लिए स्थानीय संग्रहालय का भ्रमण आवश्यक हैं । इससे विद्यार्थियों को प्रेरणा प्राप्त होगी तथा जो ज्ञान हमें परंपरा से प्राप्त है वह आगे की पीढ़ी को हस्तांतरित होगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने अपने आसपास की विरासत को समझने पर ज़ोर दिया। गांवड़ी तालाब के धोरे एवं ब्रज नगर की लाट का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि ये हमारी अमूल्य धरोहर है। हमारे प्रदेश में एक दो स्थानो पर ही ऐसी संरचनाएं हैं। इस अवसर पर डॉ विक्रम टाक, राम गोपाल वर्मा, हेमंत शर्मा तथा शाला के विद्यार्थी एवं अध्यापक गणं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सहसंयोजक भारत भूषण जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी