नगरपालिकाध्यक्ष और मनीष चाँदवाढ का नगर की जनता के प्रतिनिधियों ने अभिनन्दन किया

श्री राम लाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत झालरापाटन नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व नगर में राम मय व धर्म मय वातावरण बनाने में अपना महत्वपूर्ण एवं क्रियाशील योगदान देने के लिए नगर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, संगठनों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ समाजसेवी मनीष चांदवाड़ का समारोह पूर्वक सम्मान पुरानी तहसील प्रांगण में किया गया| *इन्होंने किया सम्मान* व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल उपाध्यक्ष अनिल राठौर सचिव जयंत पोरवाल भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी, राखी शर्मा कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झाड़िया ,संजय जैन आवर वाला गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष बृजेश गौतम, समाजसेवी गोविंद शर्मा, वृद्ध आश्रम समिति के मनीष सोनी, जगदीश पोरवाल, रिद्धि सिद्धि गणेश मित्र मंडल के अशोक पाटनी राजू गुप्ता, कैलाश टेलर, संजय पाटनी ,ललित यादव, अरविंद पाटनी ,खंडेलवाल समाज के सचिव धर्मेंद्र सेठी, समाजसेवी बालकृष्ण सेठिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री राधेश्याम चौरसिया, वाल्मीकि समाज के रामस्वरूप जमादार, बाबूलाल जमादार, समाजसेवी रजनीश तिवारी आदि ने माल्यार्पण, साफा बंधन श्रीफल भेंट कर नगर पालिका अध्यक्ष व समाजसेवी मनीष चांदवाड़ का सम्मान किया इस अवसर पर उपस्थित पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाहा, अंशु गुप्ता, हुकमचंद प्रजापति का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया नगर में पूरे आयोजन के समय सफाई व्यवस्था में चाक चौबंद में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप कलसिया, बाबूलाल जमादार का भी सम्मान किया गया| *वाल्मीकि समाज द्वारा भी नगर पालिका अध्यक्ष का किया सम्मान* श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन निर्माणाधीन अवध वाटिका में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वाल्मीकि समाज वा सनातन समाज बंधुओ द्वारा सामूहिक हवन व सह भोज आयोजित कर सामाजिक समरसता का संदेश देने पर वाल्मीकि समाज द्वारा भी सम्मान कर आभार व्यक्त किया| *इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा* कहां संपूर्ण विश्व में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समस्त समाजों ने अपना योगदान देकर एक अद्भुत संदेश दिया जो अकल्पनीय है| *नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ ने* कहा कि पूरे नागरिकों ने सभी समुदायों ने एकता का परिचय देते हुए इस आयोजन को अभूत पूर्ण बनाया इसके लिए नगर की जनता की आभारी रहूंगी मैं इसी प्रकार आप सभी का सहयोग लेकर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी| *संचालन गोविंद शर्मा ने किया और आभार अशोक पाटनी ने किया*

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी