फिर एक बार सरदार जी बने मददगार बचाई 2.5 वर्षीय बालिका की जान

फिर एक बार सरदार बने मददगार बचाई 2.5 वर्षीय बालिका की जान
। शहर झालरापाटन के पुराना पावर हाउस शनि नवग्रह मंदिर के पास कंजोलिया परिवार की 2.5 वर्ष की बालिका जो घर के पीछे खेलती खेलती गोमती सागर से निकल रही दलदल भरी नहर में गिर गई काफी देर बाद पता लगने पर झालरापाटन पुराना पॉवर हाउस स्थित बर्तन का कार्य करने वाले सरदार बलविंदर सिंह बंटी एवं सरदार तारा सिंह तारी अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में कूद गए व बच्ची को बचा लाये। जिसमे सरदार तारा सिंह को गंबीर चोटें आई व पेर पूर्णतः फ़ैक्चर हो गया जिनका कल संजीवनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना है एवं बलविंदर सिंह को मामूली चोट पर पर आई। एवं बालिका हॉस्पिटल में भर्ती है।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी