Posts

Showing posts from March, 2024

परिवार सेवा संस्थान की केमिस्र्ट कार्यशाला सम्पन्न

Image
परिवार सेवा संस्थान द्वारा झलावाड में केमिस्ट्स की कार्यशाला सम्पन्न ,,,,, झालावाड के एक निजी होटल में परिवार सेवा संस्थान की एक केमिस्र्ट फार्मासिस्ट कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें केमिस्र्ट और फार्मासिस्ट को परिवार कल्याण नियोजन सम्बंधित जानकारिया दी गई ।सेवा संस्थान कोटा के ट्रेनिंग एक्जीक्यूटिव मिहिर गुप्ता ने बताया कि परिवार सेवा संस्थान द्वारा फार्मासिस्ट और केमिस्र्ट को आम नागरिकों को जागरूक करने और गर्भनिरोधक गोलियों इंजेक्शान ओरलपिल सेनेटरी नेपकिन के बारे विभिन्न भ्रांतियों और सेवा संस्थान के उत्पादों की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन रखा गया जिसमें ज़िला और सिटी केमिस्र्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियो सहित 2 दर्जन से ज्यादा केमिस्र्ट को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और उत्पाद सम्बंधित पोस्टर दिए गया साथ ही केमिस्ट्स से प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई । कार्यशाला में सेवा संस्थान के सहायक मैनेजर ललित शर्मा एरिया सेल्स मैनेजर अनिल जी सेल्स मैनेजर नरेंद्र विजय ,स्टॉकिस्ट अनूप शौरी ने भी भाग लिया ।

गुर्जर समाज की बैठक

झालरापाटन में पशुपतिनाथ मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन में रविवार दोपहर को राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में युवा गुर्जर महासभा की बैठक आयोजित हुई जो देर शाम तक चली। जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि संभागीय संयोजक सूरतराम गुर्जर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर सियाराम प्रॉपर्टीज, लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी उपाध्यक्ष खानपुर एवं ललित गुर्जर जिलाध्यक्ष जीकेप सहित समाज के वरिष्ठ लोग मंच पर उपस्थित रहे।               जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत सत्कार कर की गई। बैठक का आयोजन ललित गुर्जर बाली युवा जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सुधार के संबंध में यह तीसरी बैठक है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन बाल ठाकरे महामंत्री द्वारा अपने शानदार उद्बोधन के साथ किया गया जिसमें उनके द्वारा पिडावा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा पर चिंता जाहिर की गई।               विद्...

गुर्जर समाज का मृत्यु भोज पर विचार विमर्श

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में रायपुर क्षेत्र के मुडला जागीर गांव में मृत्यु भोज नहीं करने के संबंध में गहन विचार विमर्श हुआ जो सकारात्मक रहा । जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि ग्राम मूंडला जागीर में पटेल बालचंद की धर्मपत्नी एवं सुजान सिंह व भगवान सिंह की माताजी देवबाई का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनकी आत्मा शांति हेतु आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित होना है जिस पर संभागीय संयोजक सूरत राम गुर्जर एवं जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठ लोगों ने वहां पहुंचकर मृत्यु भोज नहीं कर सिर्फ संक्षिप्त प्रोग्राम आयोजित करने के बारे में चर्चा की। इसमें शोक संतृप्त परिवार द्वारा समाज सुधार के क्रम में संक्षिप्त प्रोग्राम आयोजित करने की बात कही। जिसकी सभी के द्वारा सरहाना की गई। बैठक के दौरान आगे भी रायपुर क्षेत्र में गुर्जर बाहुल्य गांव के लोगों को एक जगह इकट्ठा कर मृत्यु भोज नहीं करने के संबंध में ठोस निर्णय लिए जाएंगे। इस संबंध में अति शीघ्र तारीख तय की जाकर सूचना प्रसारित के जावेगी।            बैठक में जिला म...

समाज सेवी मनोज शर्मा , नेत्र शिवरो के आयोजन के लिए सम्मानित

Image
भारत विकास परिषद के प्रांतीय नेत्रदान प्रभारी मनोज शर्मा को रविवार को बांरा में आयोजित भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद प्रांत के द्वारा नेत्रदान के विषय में संपूर्ण देश भर में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्यामजी शर्मा, क्षेत्रीय सयुंक्त महासचिव कमल सुरेका, क्षेत्रीय सचि कमल जैन, प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक, स्वामी युवराज एवम मन्चासीन पदाधिकारियों ने राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत के प्रांतीय नेत्रदान प्रभारी मनोज शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर यह सम्मान प्रदान किया। सत्र 2023-24 में राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत के द्वारा रिकॉर्ड 45 नेत्रदान प्राप्त करके पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कि