परिवार सेवा संस्थान की केमिस्र्ट कार्यशाला सम्पन्न

परिवार सेवा संस्थान द्वारा झलावाड में केमिस्ट्स की कार्यशाला सम्पन्न ,,,,, झालावाड के एक निजी होटल में परिवार सेवा संस्थान की एक केमिस्र्ट फार्मासिस्ट कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें केमिस्र्ट और फार्मासिस्ट को परिवार कल्याण नियोजन सम्बंधित जानकारिया दी गई ।सेवा संस्थान कोटा के ट्रेनिंग एक्जीक्यूटिव मिहिर गुप्ता ने बताया कि परिवार सेवा संस्थान द्वारा फार्मासिस्ट और केमिस्र्ट को आम नागरिकों को जागरूक करने और गर्भनिरोधक गोलियों इंजेक्शान ओरलपिल सेनेटरी नेपकिन के बारे विभिन्न भ्रांतियों और सेवा संस्थान के उत्पादों की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन रखा गया जिसमें ज़िला और सिटी केमिस्र्ट एसोसिएशन
के पदाधिकारियो सहित 2 दर्जन से ज्यादा केमिस्र्ट को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और उत्पाद सम्बंधित पोस्टर दिए गया साथ ही केमिस्ट्स से प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई । कार्यशाला में सेवा संस्थान के सहायक मैनेजर ललित शर्मा एरिया सेल्स मैनेजर अनिल जी सेल्स मैनेजर नरेंद्र विजय ,स्टॉकिस्ट अनूप शौरी ने भी भाग लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी