झालरापाटन तहसील के ग्राम सालरिया में गुर्जर समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न-

दिनांक 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को झालरापाटन तहसील की ग्राम पंचायत सालरिया में गुर्जर समाज का सातवां तथा प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस विवाह सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत सालरिया के सरपंच केवल चंद गुर्जर द्वारा किया गया। सम्मेलन समिति अध्यक्ष राम नारायण गुर्जर पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सम्मेलन की व्यवस्थाएं की गई।          कार्यक्रम संचालक जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर सम्मेलन उपाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन हेतु खेतों को समतल करके विशाल पांडाल एवं अतिथियों के लिए मंच सजाया गया था। सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के लिए हर तरफ से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाकर उचित डायरेक्शन चिन्ह लगाये गए थे। भोजन समिति द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से मेहमानों को भोजन कराया गया जो देर रात तक भोजनशाला चलती रही। किसी भी वर वधु पक्ष को असुविधा नहीं हुई। प्रत्येक वर वधु के ठहरने की जगह पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया था। सम्मेलन पांडाल के बाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की गई थी तथा पांडाल में रोशनी डेकोरेशन की व्यवस्था थी।                 विवाह सम्मेलन मंच पर खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश गुर्जर मुख्य अतिथि रहे इसके अलावा राजस्थान गुर्जर महासभा के संभागीय संयोजक सूरतराम गुर्जर, जिला अध्यक्ष बजरंग गुर्जर, देवकरण गुर्जर प्रदेश महामंत्री, राजाराम गुर्जर राष्ट्रीय सचिव देवसेना, कोटा से परमानन्द गुर्जर, जगदीश गुर्जर फौजी, रामचरण थानेदार, सोयत से दुर्गेश गुर्जर महामंत्री आदि दूर दराज से पधारे समाज के वरिष्ठ लोग विशिष्ट अतिथि के रुप में मंच पर उपस्थित थे। गुर्जर समाज के अलावा पाटीदार समाज, लोधा समाज, दांगी समाज व जैन समाज आदि अन्य समाजों के सरपंच व वरिष्ठ लोगों सहित लगभग 200 अतिथियों का मंच पर माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया गया जिसकी खूब सराहना की गई। मंच पर गुर्जर समाज से कई फौजियों का भी सम्मान किया गया जो हमारे देश की सेवा करते हैं उन्हें भी मंच पर स्थान दिया गया। पूरीलाल गुर्जर रामगढ़ व दिनेश गुर्जर सालरिया के साथ अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार में सहयोग किया। स्वागत सत्कार के दौरान सम्मेलन स्थल पर भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई।
                मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा मंच से समाज जनों को अपना उद्बोधन दिया जिसमें कहा कि ऐसे आयोजनों से धन राशि की बचत होती है जिसे शिक्षा पर खर्च कर बच्चों को काबिल बनाना चाहिए जिससे समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। राजनीति में आगे बढ़ने के लिए सभी समाजों से तालमेल रखना होगा।          विशिष्ट अतिथि संभागीय संयोजक सूरतराम गुर्जर द्वारा मंच से मृत्यु भोज सहित वर्षों से चली आ रही अन्य सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाम बताये तथा विवाह सम्मेलन को समाज हित में सार्थक बताया। अन्य विद्वान वक्ताओं ने भी सम्मेलन मंच पर समाज हित में अपना उद्बोधन दिया गया।          मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गुर्जर,  विशिष्ट अतिथि संभागीय संयोजक सूरतराम गुर्जर, जिला अध्यक्ष बजरंग गुर्जर तथा देवकरण गुर्जर प्रदेश महामंत्री देवसेना प्रत्येक के द्वारा अलग अलग 5100 रुपए स्वैच्छिक कन्या दान राशि भेंट की गई‌। समाज के अन्य वरिष्ठ जनों ने भी स्वैच्छिक कन्या दान किया।              मंच पर अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात वर वधु पक्ष से दुल्हा-दुल्हन को तैयार कर फेरो के पहले की रस्में पूरी कर पांडाल में पंहू़चने की अपील की। सम्मेलन में मौजूद पण्डितों ने फेरो के लिए तैयारी पूर्ण करके रात्रि की शुभ वेला में विधि-विधान से वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार संपादित करवाया। इतने बड़े आयोजन में गुर्जर समाज के लोगों ने शांति का परिचय देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। भविष्य में भी ऐसे आयोजन प्रस्तावित है।               मंच पर महामंत्री शोदान गुर्जर अरोलिया, महावीर गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक धरनावद, कुलदीप गुर्जर एडवोकेट, सनातन गुर्जर द्वाला, फूलचंद गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक, कैलाश गुर्जर सुनेल, बाबूलाल गुर्जर हैड़, जोधराज गुर्जर व्याख्याता, आशिष गुर्जर, हरिश्चंद्र गुर्जर एयरफोर्स, धीरज गुर्जर, मोड़सिंह गुर्जर न्याय विभाग, जगदीश पाटीदार, शोभाराम गुर्जर रायपुर, श्यामलाल गुर्जर फौजी, गोपाल महाराज आदि सहित बोरदी विवाह सम्मेलन समिति के लोग भी उपस्थित रहे।            कार्यक्रम संचालन पूरीलाल गुर्जर जिला प्रवक्ता द्वारा किया गया तथा अंत में मंच सहित सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद, आभार ज्ञापित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी