बोहरा समाज ने ईद मनाई

झालावाड ज़िले के झालरा पाटन ,सुनेल,अकलेरा,चोमेला और खांनपुर में रहने वाले दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय आज ईद मना रहा है ,पवित्र रमज़ान महीने की समाप्ति के बाद आज सुबह सभी को बुरहानी मस्ज़िद में आमिल साहब ने सभी बोहरा समुदाय के लोगो को ईद की नमाज़ अदा करवाई और सभी को ईद की बधाई दी ,इसके बाद सभी बोहरा समुदाय के बुजुर्गों पुरुषों महिलाओं और बच्चों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी और मिठाईया वितरित की साथ ही सभी ने अपने घरों प्रतिष्ठानों पर आकर्षक सजावट की और नए परिधान पहने और बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी