बोहरा समाज ने ईद मनाई
झालावाड ज़िले के झालरा पाटन ,सुनेल,अकलेरा,चोमेला और खांनपुर में रहने वाले दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय आज ईद मना रहा है ,पवित्र रमज़ान महीने की समाप्ति के बाद आज सुबह सभी को बुरहानी मस्ज़िद में आमिल साहब ने सभी बोहरा समुदाय के लोगो को ईद की नमाज़ अदा करवाई और सभी को ईद की बधाई दी ,इसके बाद सभी बोहरा समुदाय के बुजुर्गों पुरुषों महिलाओं और बच्चों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी और मिठाईया वितरित की साथ ही सभी ने अपने घरों प्रतिष्ठानों पर आकर्षक सजावट की और नए परिधान पहने और बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया ।
Comments
Post a Comment