मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता में रूपनगर के स्कूली बच्चों ने चार ट्रॉफी जीती
इंटेक के हेरिटेज एजुकेशनल और कम्युनिकेशन प्रभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता अयोजित की गई जिसमे देश भर से 100 से ज्यादा शहरों के 11हज़ार प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 15 राष्ट्रीय और 103 क्षेत्रीय विजेता घोषित किये गए । इनमें से झालावाड के रूपनगर पब्लिक स्कूल की एक छात्रा दर्शना टेलर को क्षेत्रीय विजेता घोषित किया गया दर्शना टेलर ने ज़िले झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर का पोस्टर बनाया जिसे काफी सराहा गया और पुरुस्कृत हेतु चयन किया गया । इसी प्रतियोगिता में इसी स्कूल के देवांगी गोयल सुरभि शर्मा और आबिदा जेनम भी क्रमश प्रथम दिव्तीय तृतीय रही जिन्हें पारितोषिक और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर इंटेक संयोजक राजपाल शर्मा ने इंटेक की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 24 अगस्त को इंटेक हेरिटेज क्विज का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चो में हेरिटेज के प्रति जागरूकता बढाना है जिसमे कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है कार्यक्रम को संबोधित करते उद्यानीकी वानिकी महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ मधुसूदन आचार्य ने कहा कि बच्चों को हेरिट्ज के बारे मे जागरूक किया जाना जरूरी है ,इसी विद्यालय के चार विद्यार्थियों को चुना जाना स्कूल की उपलब्धि है । कार्यकर्म में रूपनगर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और टीचिंग स्टाफ सहित बड़ी संख्या में बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment