इंटेक राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता देवांगी एवं चार्वी की टीम प्रथम घोषित
झालावाड़ .इंटेक झालावाड़ चैप्टर की ओर से स्थानीय इमैन्युअल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के साठ विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटेक संयोजक राज्यपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रूपनगर पब्लिक स्कूल की देवांगी गोयल एवं चार्वी जैन की टीम ने प्रथम स्थान तथा अनसूया सिंघानिया अकैडमी की संजिल एवं हर्षित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया .इस अवसर पर इंटेक झालावाड़ चैप्टर के संरक्षक डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने विरासत प्रश्नोत्तरी की महत्ता पर प्रकाश डाला .संचालन डॉक्टर राजविनी तथा सैमुअल सेम ने किया .इस अवसर पर इंटेक के सहसंयोजक भारत भूषण जैन ,दिलीप श्रीवास्तव, रामगोपाल वर्मा, सद्गुरु सेवा संस्थान के मनोज शर्मा तथा इमैनुएल स्कूल के जॉनसन सेम, शाला के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी .विजेताओं को डॉ मधुसूदन आचार्य ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए. सहसंयोजक भारत भूषण जैन ने कहा कि इंटेक झालावाड़ अध्याय झालावाड़ की समृद्ध विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास रत है तथा आगे भी यह कार्य और अधिक सक्रियता से जारी रहेगा.
राज्यपाल शर्मा
संयोजक इंटेक झालावाड़ चैप्टर.
Comments
Post a Comment