गुर्जर समाज की द्वितीय विशाल वाहन रैली हुई सम्पन्न-

झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र में केसरपुरा स्थित देवनारायण मंदिर से रविवार को गुर्जर समाज की विशाल वाहन रैली रवाना हुई जो देर रात भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी स्थित विश्व प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर पहुंची तथा रात भर देवनारायण भगवान का धार्मिक प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसका कल सुबह सोमवार को समापन हुआ। जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि रैली को समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व समाजसेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी तथा पण्डा दयाराम द्वारा किया गया। कार्यकर्ता मुकेश गुर्जर सरखण्डिया, किशोर गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, मनोहर गुर्जर सुनेल द्वारा व्यवस्थाएं देखी गई। रवाना होने के पश्चात रास्ते में देवभक्त अपने अपने चार पहिया व दो पहिया वाहनों से जुड़ते गए। रैली का मार्ग में जगह जगह स्वागत हुआ इसी क्रम में कोटा में दयाराम गुर्जर सवाई भोज दुध डेयरी वालों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। रैली के रूप में सैंकड़ों वाहनों से हजारों देवभक्तो के मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर पहूंचने पर मुख्य महन्त श्री हेमराज पोसवाल...