राजकुमार जी जोशी को सम्मान

श्री राज कुमार जोशी कनिष्ठ लिपिक को अपने राजकीय सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा सम्मानित किया गया ,श्रीजोशी जी ज़िले के झालरापाटन स्थित वानिकी और उद्यानीकी महाविद्यालय में 2004 से कार्यरत है और कॉलेज की डीन के पीए के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे है और कॉलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस क्षेत्र में कृषि और उद्यानीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र के युवाओं को उद्यानीकी के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे है श्रीमान जोशी जी वृक्षरोपण के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते है और विशेष तौर से विल्व पत्र के पौधे लगाने में इनका कार्य सराहनीय है ,युवाओं को इस क्षेत्र में सक्रिय करने में अपनी भूमिका भी बखूबी निभाते है ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया