पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण प्रगति पर

झालरापाटन
श्री दिगंबर जैन समाज झालरापाटन के तत्वाधान में *कल्पतरु पार्श्वनाथ प्रणेता आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज* की प्रेरणा से चौपाटी के पास भूमि पर पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण प्रगति पर है। *नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़* ने बताया कि जीव दया की भावना के तहत पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। पक्षियों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ये हमें भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत प्रदान करते हैं। इसके साथ-साथ मनोरंजन के विभिन्न स्थानों में इनका उपयोग किया जाता है। *52 फीट ऊंचा होगा पक्षी आश्रय घर* समाज के *वरिष्ठ सदस्य विमल पटौदी* ने बताया कि पक्षी आश्रय स्थल की ऊंचाई 52 फीट होगी तथा यह एक उच्च तकनीक से निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 2500 से अधिक पक्षी दाना पानी लेकर भीषण गर्मी में भी विश्राम कर सकेंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए अलग-अलग विश्राम की व्यवस्था हो सकेगी। अहमदाबाद के कारीगर कर रहे विश्राम घर को तैयार समाज के *प्रवक्ता एवं व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल* ने बताया कि यह पक्षी आश्रय स्थल जीव दया की भावना से प्रेरित होकर नगर पालिका की भूमि पर श्री राम पक्षी घर अहमदाबाद के हरीश भाई की देखरेख में निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण लगभग 10 लाख रुपए के लागत से पूर्ण होगा। पक्षियों के लिए पीने के पानी की होगी व्यवस्था *समाजसेवी मनीष चाँदवाड़* ने बताया आम जन व पक्षियों को दाना डालने के लिए 15x15 स्क्वायर फीट का निर्माण कराया जा रहा है। जहां आम जन व पक्षी दया करने वाले, प्रातः कालीन भ्रमण करने वाले पक्षियों के लिए दाना डाल सकेंगे तथा पीने के पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाएगी अंश जैन L. i. c ने बताया कि पक्षी पर्यावरण को संतुलित करने का कार्य भी करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया