सुजुकी की नई डिजायर की हुईं लॉन्चिंग
झालावाड़ मारुति सुजुकी अरेना के डीलर भाटिया एंड कंपनी शोरूम पर आज मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी अक्षय विश्नोई एवं एसबीआई रिजनल मैनेजर नवीन लिखवानी का स्वागत भाटिया एंड कंपनी जनरल मैनेजर राम बाबू शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पर्दा उठाकर ग्राहकों के लिए लॉन्च की गई। कंपनी के टीम लीडर बृजराज सिंह पंवार द्वारा *नई डेजलिंग डिजायर* के नए फीचर्स के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से यह मारुति की ग्लोबल एनकैप टेस्टिंग में पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कार है। जोकि 16 नए फीचर्स के साथ नेक्स्ट जनरेशन जेड सीरीज इंजिन बेहतर माइलेज के लिए पेट्रोल व सीएनजी इंजन के साथ, एलईडी क्रिस्टल हेडलैंप , एलईडी फॉगलैंप , 6 एयरबैग, शार्क फिन एंटीना, मॉडर्न एंड स्लिक डिजाइन, रियर स्पॉइलर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ , 9 इंच स्मार्ट प्रो प्लस, 360 डिग्री कैमरा, सुजुकी कनेक्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, जैसे कई नए फीचर्स दिए गए है। अंत में लॉन्चिंग पर जिन ग्राहकों ने बुकिंग करवाई उन्हे चाबी और गिफ्ट सौंपे गए।
Comments
Post a Comment