चंद्रभागा कार्तिक मेले का हुआ उद्घाटन, लेकिन मेले के पोस्टर से से राज्यस्तरीय नाम हुआ गायब

झालावाड ज़िले के झालरापाटन की पवित्र चंद्रभागा नदी के तट पर लगने वाले राज्यस्तरीय पशु मेले का आज विधिवत उद्घाटन ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भूमि पूजन और ध्वजारोहण कर किया । आज से यह मेला पशुपालन विभाग के तत्वाधान में 20 नबम्बर तक चलेगा। पिछले काफी समय से इस मालवा हाड़ौती की मिलीजुली संस्कृति के मेले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की मांग होती आई है लेकिन इस बार मेला प्रशासन द्वारा मेले के नाम से राज्यस्तरीय शब्द ही गायब कर दिया इसका तातपर्य यह समझा जाय की यह मेला अब राज्यस्तरीय नही रहा है यदि यही है तो इसके क्या कारण रहे ताकि आने वाले समय मे इसे सुधार कर इसे पुनः राज्यस्तरीय दर्जा मिल सके । झालावाड चंद्रभागा कार्तिक पशु मेला का आज विधिवत उद्घाटन ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने करते हुए कहा कि चंद्रभागा मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए केवल प्रशासनिक स्तर पर जो भी सम्भव हो रहा है किया जा रहा है लेकिन उसे वास्तविकता में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर ही प्रयास करने होंगे तभी इसे उक्त पहचान मिलेगी इसके लिए यहां के व्यापारियों पशुपालकों आम नागरिकों के साथ ही प्रशासन भी सहयोग करेगा , हम इस मेले को कोटा या पुष्कर की तुलना में लाने के लिए इसे स्थानीय पहचान देनी होगी तभी विदेश पर्यटक यहां आएंगे । इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने मेलास्थल पर भूमिपूजन और ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मेला अधिकारी डॉ टी ए बंसोड़ ने बताया कि आज से 20 नबम्बर तक यह मेला पशुपालन विभाग के तहत संचालित होगा उसके बाद यह नगरपालिका झालरा पाटन की जिम्मेदारी होगी ,मेले में दुकानो के आवंटन से विभाग को अभी तक 1 करोड़ 6 लाख की आय हो चुकी जो अभी जारी है आज से मेले मे पशुओं की आवक शुरू होगी मेले में घोड़े, ऊंट भैंसे आदि पशु आने लगे है । मेला स्थल पर दुकान लगने और पशुओं की आवक आज से शुरू हो गई है । 14 से 16 नवम्बर तक पर्यटन विभाग की और से विभिन्न आयोजन होंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी