Posts

Showing posts from December, 2024

नेत्र शिविर सम्पन्न

Image
स्वर्गीय विद्या देवी शर्मा की पुण्य स्मृति में श्री सद्गुरु सेवा संस्थान झालावाड़ द्वारा एवं जिला अंधता निवारण समिति झालावाड़ के सहयोग से सद्गुरू नेत्रालय, दिव्य लक्ष्मी हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें 125 लोगों का पंजीयन किया गया उनमें से 29 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। शिविर का शुभारंभ राज्यपाल शर्मा द्वारा पूज्य रणछोड़ दास जी महाराज की पूजा अर्चना एवं स्वर्गीय विद्या देवी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। ट्रस्ट के सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद वाले रोगियों का चयन नेत्र सहायक अमित शर्मा द्वारा एवं ऑपरेशन डॉक्टर राहुल गर्ग द्वारा किए गए। अन्य रोगियों को चश्मे के नंबर एवं दवाइयां दी गई।

झालावाड केमिस्ट्स और सहायक औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान में 401 यूनिट रक्तदान हुआ

Image
झालावाड केमिस्ट एसोसिएशन और ड्रग कंट्रोलर विभाग ( खाद्य विभाग एव औषधि नियत्रण अधिकारी ) मुख्यमन्त्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान (आपका रक्तदान ज़रूरतमद का जीवनदान ) राजस्थान राज्य सरकार को 15 दिसंबर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है।जिसकी प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ड्रग कंट्रोलर विभाग ( खाद्य विभाग एव औषधि नियत्रण अधिकारी )के साथ झालावाड जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। सभी केमिस्ट अपने नजदीकी ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर रहे हैं और यह संख्या 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। औषधि नियंत्रक के अधीन रक्तकोष आते है, ऐसे में ड्रग कंट्रोलर ने आह्वान किया है। जिसके बाद सभी केमिस्ट ने सरकार की एक साल की वर्षगांठ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बड़ी संख्या में केमिस्ट पहुंचे है। सहायक औषधि नियंत्रन अधिकारी डॉ संदीप केले और सुरेंद्र पारेता ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी सचिब अरुण शौरी यशवन्त सिंहल संजय शर्मा हरीश यादव विनय जैन राधाकिशन बसेड़ा रितेश अग्रवाल जितेंद्र कुमार ...