झालावाड केमिस्ट्स और सहायक औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान में 401 यूनिट रक्तदान हुआ

झालावाड केमिस्ट एसोसिएशन और ड्रग कंट्रोलर विभाग ( खाद्य विभाग एव औषधि नियत्रण अधिकारी ) मुख्यमन्त्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान (आपका रक्तदान ज़रूरतमद का जीवनदान ) राजस्थान राज्य सरकार को 15 दिसंबर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है।जिसकी प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ड्रग कंट्रोलर विभाग ( खाद्य विभाग एव औषधि नियत्रण अधिकारी )के साथ झालावाड जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। सभी केमिस्ट अपने नजदीकी ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर रहे हैं और यह संख्या 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। औषधि नियंत्रक के अधीन रक्तकोष आते है, ऐसे में ड्रग कंट्रोलर ने आह्वान किया है। जिसके बाद सभी केमिस्ट ने सरकार की एक साल की वर्षगांठ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बड़ी संख्या में केमिस्ट पहुंचे है। सहायक औषधि नियंत्रन अधिकारी डॉ संदीप केले और सुरेंद्र पारेता ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी सचिब अरुण शौरी यशवन्त सिंहल
संजय शर्मा हरीश यादव विनय जैन राधाकिशन बसेड़ा रितेश अग्रवाल जितेंद्र कुमार अनूप शौरी कृष्ण राज विजय हरिओम शर्मा पंकज शर्मा श्रीकृषणा मेडिकल सहित बड़ी संख्या में केमिस्ट्स मौजूद रहे और इनमेसे अधिक़तर ने रक्तदान भी किया । झालावाड झालरा पाटन भवानीमंडी अकलेरा खानपुर सहित सभी जगह कुल मिलाकर 50 केमिस्ट्स सहित 401 रक्त यूनिट एकत्रित हुए।। झालावाड जिला केमिस्ट एसोसिएशन

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी