भवानीमंडी के युवा की कहानी का प्रकाशन

बहुतचर्चित ऑडियो शो Insta Millionaire के लेखक स्वप्निल जैन का जन्म राजस्थान के एक छोटे से नगर भवानी मंडी में हुआ। स्कूली शिक्षा वहीं से पूरी हुई और वहीं से खोज शुरू हुई कला और उससे जुड़ी संस्थाओं की। व्यापार प्रधान नगर होने की वजह से जब भवानी मंडी में यह मौक़ा नहीं मिला तो मैं जयपुर चले आए। जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन शुरू हुई और उसी दौर में शुरू हुआ रंगमंच। मंच पर अभिनय से शुरुआत करने के बाद नाटक के लेखन और निर्देशन में भी हाथ आज़माया। लगभग तीस से ज़्यादा नाटकों में अलग-२ रूप से जुड़ना हुआ। स्वप्निल के नाटक ‘Romeo and Juliet in Smart Cities of Contemporary India’, ‘हैं!’, ‘प्यारे सुमित’, ‘Written By Gajendra’, ‘क़हत कबीर’ आदि को भारत के अलग-२ कोनों में खेला गया है। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद शिक्षा में रंगमंच के क्षेत्र में अभिषेक गोस्वामी जी के सानिध्य में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ एक लंबे वक़्त के लिए काम किया। अपने लेखन के लिए स्वप्निल को विभिन्न राष्ट्रीय मंच जैसे संहिता मंच (बीइंग एसोसिएशन), जयपुर संडे शो, एक्सचेंज फॉर मीडिया अवार्ड्स और गोल्डन माइक अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। क्रैश कोर्स और आर्या सीज़न 2 में बतौर अभिनेता काम कर चुके स्वप्निल फ़िलहाल मुंबई में अलग-अलग माध्यमों में लेखन और अभिनय कार्य में सक्रिय हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी