गुरु परब मनाया
*चिड़ियों से में बाज लड़ाऊं सवा लाख से एक लड़ाऊं तबे गोविंद सिंह नाम कहाऊं*
झालरापाटन। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का 358वा प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धापूर्वक गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा झालरापाटन में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सिख,पंजाबी, सिंधी समाज के पुरुष,महिला व बच्चे शामिल हुए। गुरुद्वारे के प्रधान सरदार आज्ञा सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का सर्वोच्च बलिदान देश व धर्म की रक्षा के लिए हुआ था जिसमें न सिर्फ उनके द्वारा अपितु उनके चार साहिबजादे व पिता गुरु तेग बहादुर भी देश व धर्म के लिए शहीद हुए
। गुरपुरब की खुशी में सवेरे सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कीर्तन के उपरांत लंगर का आयोजन हुआ जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें सहयोग ज्ञानी सागर सिंह,प्रीतपाल सिंह,सरबजीत सिंह, सनी सिंह बलविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह मानसिंह,गुरदीप सिंह,राजा हरप्रीत सिंह आदि का सहयोग रहा।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा झालरापाटन गुरुद्वारे में की जा रही नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए भी सर्व समाज से सहयोग हेतु निवेदन किया गया।
Comments
Post a Comment