पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ का छात्र शिवांश गुप्ता जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित
स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के छात्र शिवांश गुप्ता का जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया | यह पुरस्कार शैक्षिक तथा गैर शैक्षिक गतिविधियों में उसके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया |विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने बताया कि छात्र शिवांश ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा विभिन्न गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है | छात्र को केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भी पूर्व में प्रमाण पत्र तथा पाँच हज़ार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था | विद्यालय परिवार में इस सम्मान से ख़ुशी की लहर है तथा सभी ने शिवांश को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएँ दी हैं |सुभाष नगर के नागरिकों ने भी शिवांश को बधाइयां दी है ।
Comments
Post a Comment